/newsnation/media/media_files/2025/06/28/jeff-bezos-wedding-with-lauren-schanzes-in-italy-2025-06-28-09-18-49.png)
Jeff Bezos with Lauren Schanzes
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने फिर से शादी कर ली है. उन्होंने पूर्व टीवी पत्रकार लॉरेन सांचेज से 27 जून को शादी की. दोनों ने अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत की. उन्होंने इटली के वेनिस में धूमधाम से शादी की. शादी में बिल गेट्स, क्रिस जेनर, किम कार्दशियन, इवांका ट्रंप, ऑरलैंडों ब्लूम और कार्ली क्लॉस सहित कई मेहमान शामिल हुए.
स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के कड़े निर्देश, कोई चूक बर्दाश्त नहीं
शादी समारोह से पहले दोनों को अलग-अलग अमन होटल से निकलते देखा गया. वे शायद अपने शादी समारोह वाली जगह पर जा रहे थे. दुल्हन सांचेज ने रेट्रो स्टाइल सफेद रंग का सूट और रेशमी दुपट्टा पहना हुआ था. वहीं, दूल्हे ने काले रंग का टक्सिडो और एविएटर स्टाइल चश्मा पहना था. बेजोस की शादी को मद्देनजर रखते हुए वेनिस सिटी हाल ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं. मेहमानों के लिए यहां विशेष व्यवस्था की गई.
सुरक्षा चिंताओं के कारण अंतिम वक्त में बदला शादी का स्थान
बता दें, पहले इनकी शादी 28 जून को स्कूओला ग्रांडे डेला मिसेरिकोर्डियो में आयोजित होने वाली थी. लेकिन सुरक्षा चिंताओं के कारण अंतिम वक्त में उनकी शादी के स्थान को बदल दिया गया. आशंका थी कि कुछ समूहों द्वारा वहां प्रदर्शन किया जा सकता है. वेनिस के कई सामाजिक संगठन इस शादी का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का तर्क है कि दुनिया में बढ़ रही असमानता का ये सुबूत है. लग्जीरियस शादी के लिए शहर में रहने वाले लोगों की उपेक्षा की जा रही है.