/newsnation/media/media_files/2025/06/03/qBbB19CaS1fSuHJqhEt3.png)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफेद ढाढ़ी-बाल देखकर कुछ अमेरिकी बच्चे उन्हें दादा समझने लगे. ये बच्चे किसी और के नहीं बल्कि अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस के हैं. वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम नाम से कार्यक्रम हो रहा है. इसमें अमेरिका की सेकंड लेडी यानी जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भी शामिल हुईं. कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कई मजेदार किस्सा साझा किया. उन्होंने कहा कि मेेरे बच्चे जब पीएम मोदी के आवास पहुंचे तो उन्होंने उनसे ये तक कह दिया कि वह पीएम हाउस में रह सकता है.
बता दें, वेंस दंपत्ती अपने बच्चों के साथ अप्रैल में भारत के दौरे पर आए थे. इस दौरान वेंस अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे. फोरम में उन्होंने अपनी भारत यात्रा के पलों को याद किया.
हमारे बच्चे हमेशा भारत के बारे में ही बात करते हैं
अमेरिकी सेकंड लेडी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में हमारा बेटा हर एक चीज से प्रभावित था. उसके के लिए कई आम पेश किए गए थे. इतने सारे आम देखकर वह बहुत प्रभावित हुआ. उसने प्रधानमंत्री से कहा कि उसे लगता है कि वह शायद यहां रह सकता है. उन्होंने कहा कि भारत से लौटने के बाद भी हमारे बच्चे हमेशा इस बारे में ही बात करते हैं. हमने वहां कठपुतली का शो भी देखा. उसमें रामायण के भी कुछ अंश दिखाए गए थे.
#WATCH | In a conversation at the US-India Strategic Partnership Forum in Washington, DC, US Second Lady Usha Vance recalls her visit to India and her children's experience meeting PM Modi.
— ANI (@ANI) June 2, 2025
She says, "When we were at the Prime Minister's residence, our son was just so taken by… pic.twitter.com/OSEnfffrok
पीएम मोदी से बहुत प्रभावित हुए बच्चे
ऊषा ने बताया कि पीएम मोदी के रूप में मेरे बच्चों ने भारतीय व्यक्ति को देखा, जिसकी ढाढ़ी-बाल सफेद थे. वे पीएम मोदी से बहुत प्रभावित हुए. पीएम मोदी ने भी बच्चों को बहुत प्यार किया. पीएम मोदी ने बेटे को जन्मदिन का गिफ्ट दिया.