Japanese PM Resigns: पद से इस्तीफा देंगे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा, सामने आ गई वजह

Japanese PM Resigns: जापानी प्रधानमंत्री ने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. इसकी वजह भी अब सामने आ गई है. वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

Japanese PM Resigns: जापानी प्रधानमंत्री ने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. इसकी वजह भी अब सामने आ गई है. वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Shigeru Ishiba

Shigeru Ishiba (X@shigeruishiba)

Japanese PM Resigns: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा इस्तीफा देने वाले हैं. इशिबा ने ये फैसला खुद से लिया है क्योंकि वे सत्तारूढ़ दल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एलडीपी में संभावित विभाजन को टालने के लिए उठाया है. जापानी सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार को जुलाई में ससंद के ऊपरी सदन में हार का सामना करना पड़ा था. लंबे वक्त से पार्टी में लीडरशिप बदलने की बात हो रही है.  

Advertisment

संसद के ऊपरी सदन में हुए चुनाव के परिणामों ने प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा की सत्ता पर पकड़ कम कर दी है. हालांकि, उन्होंने घोषणा की थी कि वे पार्टी के प्रमुख बने रहेंगे. इशिबा ने पार्टी प्रमुख के पद पर रहने की वजह अमेरिका के साथ जारी टैरिफ की बातचीत को बताया था. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में जापान पर लगाए गए 25 फीसद टैरिफ को घटाकर 15 फीसद कर दिया था. 

लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके सहयोगी दल कोमेटो को जुलाई में हुए चुनावों में कुल 47 सीटें मिली थीं. वहीं ऊपरी सदन में बहुमत के लिए कम से कम 50 सीटों की आवश्यकता होती है. ऊपरी सदन में कुल 248 सीटें हैं और जुलाई में 248 की आधी सीटों पर चुनाव हुआ था.

Japanese PM Resigns:एलडीपी का चुनावी प्रदर्शन खराब 

अक्टूबर 2025 में निचले सदन के लिए चुनाव हुए थे, जिसमें LDP का प्रदर्शन पिछले 15 साल का सबसे खराब प्रदर्शन था. इस वजह से इशिबा सरकार को अविश्वास प्रस्तावों के साथ पार्टी की अंदरूनी राजनीति के बीच फंस गई. जुलाई में जब ऊपरी सदन के चुनाव परिणाम आए तो इशिबा ने मीडिया से बातचीत की थी. इस दौरान, उन्होंने कहा था कि मैं नतीजे को गंभीरता से स्वीकार करता हूं. 

Japanese PM Resigns:अमेरिका से टैरिफ में मिली राहत 

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जापान और अमेरिका इन दिनों टैरिफ वार्ता में जुटा हुआ है. इस बातचीत को बिगाड़ना हमारी गलती होगी. इसलिए राष्ट्रीय हितों को साधने के लिए हमको पूरी ईमानदारी और ऊर्जा के साथ प्रयत्न करने होंगे. अब जैसे ही जापान को अमेरिका के टैरिफ से राहत मिली, वैसे ही इशिबा ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात की.

ये भी पढ़ें- Tariff Row: अमेरिका-जापान में हुई डील, ट्रंप ने टैरिफ 12% कम किया टैरिफ; जापान के ऊपर पड़ा भारी बोझ

Japan PM Japanese
Advertisment