/newsnation/media/media_files/2024/10/16/IJ4pqj1iMr9obg0Gg9j2.jpg)
Jaishankar Meets Shahbaz Sharif
विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान की यात्रा पर हैं. शंघाई सहयोग संगठन की बैठक के लिए जयशंकर पाकिस्तान पहुंचे हैं. शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जयशंकर इस्लामाबाद स्थित जिन्ना कन्वेंशन सेंटर पहुंच गए हैं. कन्वेंशन सेंटर में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत किया. पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी जयशंकर से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने जयशंकर से बात भी की. जयशंकर ने भव्य स्वागत के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का मुस्कुराकर अभिवादन किया.
#WATCH | Pakistan PM Shehbaz Sharif welcomes EAM Dr S Jaishankar at the venue of the SCO Summit in Islamabad.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
EAM is in Pakistan to participate in the 23rd Meeting of SCO Council of Heads of Government.
(Source: Host broadcaster/PTV) pic.twitter.com/mjPJSVrM28
शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में शामिल हुए नेताओं का औपचारिक स्वागत हुआ और एक ग्रुप फोटो क्लिक की गई.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar, Pakistan PM Shehbaz Sharif, Mongolian PM Oyun-Erdene Luvsannamsrai and other leaders pose for a group photograph at the 23rd Meeting of Shanghai Cooperation Organisation (SCO) Council of Heads of Government, in Islamabad.
— ANI (@ANI) October 16, 2024
(Source: Host… pic.twitter.com/o68Izx0nXy
भारतीय उच्चायोग में लगाया पेड़
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के दौरे पर आज सुबह इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग में सुबह मॉर्निंग वॉक की. उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत उच्चायोग में पेड़ भी लगाया.
An Arjuna sapling at @IndiainPakistan premises is another commitment to #Plant4Mother. #एक_पेड़_माँ_के_नामpic.twitter.com/3Xx6prcmFm
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024
A morning walk together with colleagues of Team @IndiainPakistan in our High Commission campus. pic.twitter.com/GrdYUodWKC
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 16, 2024
ऐसा होगा आज का कार्यक्रम
एससीओ बैठक के दौरान विभिन्न नेता संबोधन करेंगे. इसके बाद पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इशाक डार और एससीओ के महासचिव झांग मिंग मीडिया से बात कर सकते हैं. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री सभी अतिथियों के सम्मान में आधिकारिक भोज की मेजबानी करेंगे.
नौ साल बाद भारत का विदेश मंत्री पाकिस्तान में
जयशंकर पाकिस्तान में 24 घंटे से भी कम वक्त रहेंगे. खास बात है कि नौ साल बाद भारत का कोई विदेश मंत्री पाकिस्तान के दौरे पर है. साल 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वाराज पाकिस्तान गईं थीं. सुषमा स्वाराज इस्लामाबाद में अफगानिस्तान को लेकर हुई बैठक में शामिल हुई थीं.