/newsnation/media/media_files/2026/01/07/jaishankar-luxembourg-visit-criticizes-and-india-calls-peaceful-solution-2026-01-07-20-38-06.jpg)
Jaishankar Luxembourg visit
भारतीय विदेश मंत्री एस जयंशकर ने पश्चिमी देशों की दोहरी नीति पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि कुछ देश दूर बैठकर भारत और पाकिस्तान तनाव पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वे हमें मुफ्त की सलाह दे रहे हैं. आप अपने इलाके में होने वाली हिंसाओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
लक्जमबर्ग दौरे पर हैं जयशंकर
बता दें, जयशंकर इन दिनों लक्जमबर्ग के दौरे पर हैं. इस दौरान, उन्होंने भारतीय समुदाय से बात की. उन्होंने इस दौरान, 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि अप्रैल में पहलगाम हमला हुआ, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. उस वक्त दूर बैठे कई देशों ने तनाव बढ़ने पर चिंता जताई. उन्होंने भारत को संयम बरतने की सलाह दी है. खास बात है कि ये देश कभी भी अपने देशों में होने वाली हिंसा को नहीं देखते हैं. न ही ये लोग ये सोचते हैं कि उनकी गतिविधियां बाकी दुनिया को कितना परेशान करती हैं.
विदेश मंत्री ने साफ किया कि जो देश भारत के साथ सकारात्मक और सहयोगी रवैया अपनाते हैं, उनके साथ हम उसी प्रकार का व्यवहार करेंगे. हालांकि, जो देश पाकिस्तान की तरह हरकतें करते हैं, उनसे अलग तरीके से निपटना होगा.
VIDEO | Luxembourg: "India concerned about recent developments; urge all parties to prioritise well-being and safety of people," says External Affairs Minister S Jaishankar (@DrSJaishankar) on Venezuela crisis.#Venezuela
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2026
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/tWu5WThSwb
वेनेजुएला को लेकर जयशंकर ने जताई चिंता
वेनेजुएला में हाल में हुए बदलावों पर जयशंकर ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के भारत के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. वर्तमान में हर पक्षों को वेनेजुएला के लिए ऐसा समाधान निकालना चाहिए, जो वहां के लोगों के हित में रहे. मामले में उन्होंने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए सभी संबंधित पक्षों से बातचीत और शांतिपूर्ण समाधान अपनाने की अपील की है.
अमेरिका की जेल में बंद हैं निकोलस और उनकी पत्नी
बता दें, दो जनवरी की रात को अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया था. अमेरिकी सेना ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया था. दोनों को न्यूयॉर्क की जेल में रखा गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us