क्वाड ने पहलगाम हमले की निंदा की है. क्वाड में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल है. मंगलवार को वाशिंगटन में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई. इसके बाद संयुक्त बयान जारी किया गया. समिट में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई. 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत पर क्वाड ने गहरी संवेदना जताई है.
पहलगाम हमले के घायलों के जल्द ठीक होने की कामना
संयुक्त बयान में संयुक्त राष्ट्र के तमाम देशों से आग्रह किया गया है कि वे हमले के दोषियों को तत्काल सजा दिलाने के लिए सहयोग करें. संयुक्त बयान में कहा गया कि क्वाड सीमा पार आतंकवाद सहित हर प्रकार के आतंकवाद और अतिवाद की कड़ी निंदा करता है. हम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. मारे गए परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं.
जयशंकर ने अमेरिका में दिया साफ संदेश
क्वाड की बैठक से पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारतीय नागरिकों पर अगर फिर से पहलगाम जैसा हमला होदा तो फिर से जवाबी कार्रवाई की जाएगी. जयशंकर ने उम्मीद जताई थी कि क्वाड के सहयोगी देश सीमा पार आंतकवाद और भारत की संवेदनाओं को समझेंगे. क्वाड के विदेश मंत्रियों ने पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर में चीन की सेना की बढ़ती तैनाती पर भी चिंता जाहिर की.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack 1 Month: पहलगाम आतंकी हमले का एक महीने पूरा, इस बीच क्या-क्या हुआ सब कुछ जानिए