/newsnation/media/media_files/2025/03/06/XOQYkQ3mvRDZ5jQI21pr.jpg)
Jaishankar (File Photo)
क्वाड ने पहलगाम हमले की निंदा की है. क्वाड में भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल है. मंगलवार को वाशिंगटन में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई. इसके बाद संयुक्त बयान जारी किया गया. समिट में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की गई. 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत पर क्वाड ने गहरी संवेदना जताई है.
'perpetrators, organizers, and financiers of this reprehensible act to be brought to justice without any delay', QUAD condemns Pahalgam terror attack pic.twitter.com/oz5NM4d8LY
— Jalaj Kumar Mishra (@_jalajmishra) July 3, 2025
पहलगाम हमले के घायलों के जल्द ठीक होने की कामना
संयुक्त बयान में संयुक्त राष्ट्र के तमाम देशों से आग्रह किया गया है कि वे हमले के दोषियों को तत्काल सजा दिलाने के लिए सहयोग करें. संयुक्त बयान में कहा गया कि क्वाड सीमा पार आतंकवाद सहित हर प्रकार के आतंकवाद और अतिवाद की कड़ी निंदा करता है. हम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. मारे गए परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं.
#WATCH | On QUAD condemning Pahalgam terror attack, Former diplomat KB Fabian says, "It is a good statement, but we should also recognise that Pakistan organised the terrorist attacks. It was Field Marshal Munir who was behind it..." pic.twitter.com/DhIXFI1bJD
— ANI (@ANI) July 2, 2025
जयशंकर ने अमेरिका में दिया साफ संदेश
क्वाड की बैठक से पहले भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारतीय नागरिकों पर अगर फिर से पहलगाम जैसा हमला होदा तो फिर से जवाबी कार्रवाई की जाएगी. जयशंकर ने उम्मीद जताई थी कि क्वाड के सहयोगी देश सीमा पार आंतकवाद और भारत की संवेदनाओं को समझेंगे. क्वाड के विदेश मंत्रियों ने पूर्वी चीन सागर और दक्षिण चीन सागर में चीन की सेना की बढ़ती तैनाती पर भी चिंता जाहिर की.
#WATCH | Quad Foreign Ministers' meeting | In Washington, DC, EAM Dr S Jaishankar says, "A word about terrorism in the light of our recent experience. The world must display zero tolerance. Victims and perpetrators must never be equated. India has every right to defend its people… pic.twitter.com/JXqDSCDT5J
— ANI (@ANI) July 1, 2025
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack 1 Month: पहलगाम आतंकी हमले का एक महीने पूरा, इस बीच क्या-क्या हुआ सब कुछ जानिए