इतालवी पीएम मेलोनी ने वामपंथियों पर किया पलटवार, इसलिए ट्रंप और मोदी की जमकर की तारीफ

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने वा​मपंथियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना उनका दोहरा चरित्र है. 

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने वा​मपंथियों को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना उनका दोहरा चरित्र है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
meloni

meloni Photograph: (social media)

इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने वामपंथी राजनेताओं पर हमला करते हुए कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से चिंतित और घबराए हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि वामपंथियों की ओर से की जा रही ट्रंप, मोदी की आलोचना लेफ्ट का दोहरा चरित्र है. रविवार को वाशिंगटन में कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) 2025 में बोलते हुए मेलोनी ने ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ की. 

Advertisment

यह दोहरा मापदंड है: मेलोनी

मेलोनी ने कहा, वामपंथी घबराए हुए हैं. ट्रंप की जीत के साथ उनकी चिड़चिड़ाहट उन्माद में बदल चुकी है. इतालवी पीएम ने कहा कि यह दोहरा मापदंड है. उन्होंने याद दिलाया कि किस तरह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की 1990 के दशक में वैश्विक उदारवादी नेटवर्क की सराहना की गई थी. वहीं अब ट्रंप, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिली और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं के गठजोड़ को लेकर लोकतंत्र की दुहाई दी जाती है.  

हम सुरक्षित सीमाओं को पसंद करते हैं:  मेलोनी

इतालवी पीएम ने कहा, 'मीडिया और राजनीतिक हमलों के बाद भी रूढ़िवादी नेता चुनाव जीतते रहते हैं. इसकी वजह है कि अब लोग उनके झूठ पर विश्वास नहीं करते. मेलोनी ने कहा, 'लोग भोले नहीं हैं. हालांकि वामपंथी उन्हें समझते हैं. वे हमें वोट देते हैं क्योंकि हम स्वतंत्रता की रक्षा करते हैं. हम अपने राष्ट्रों से प्यार करते हैं. हम सुरक्षित सीमाओं को पसंद करते हैं. हम व्यवसायों और नागरिकों को वामपंथी पागलपन से बचाने की कोशिश करते हैं. हम परिवार और जीवन की रक्षा में लगे हैं. हम अपने विश्वास और अपनी मुक्त अभिव्यक्ति के पवित्र अधिकार की रक्षा करते हैं. हम सामान्य ज्ञान के लिए खड़े होते हैं.' मेलोनी भी राइटविंग में आती हैं. उनकी पार्टी भी देशभक्ति को सबसे आगे रखती है. मेलोनी ने यह बयान ट्रंप के विरोध में हो रही बयानबाजी को लेकर दिया है. 

ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने USAID पर लगाया भारत को 18 मिलियन डॉलर चुनावी मदद देने का आरोप

ये भी पढ़ेंDonald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक और एक्शन, 10 हजार लोग हुए बेरोजगार, इन विभागों में हुई छंटनी

 

PM modi Italy PM meloni America President Donald Trump American President Donald Trump American Presidents Donald Trump Georgia Meloni
      
Advertisment