गाजा सिटी पर इजराइल का ग्राउंड अटैक हुआ स्टार्ट, जान बचाकर भाग रहे हैं लोग

इज़राइल आखिरकार गाजा शहर और हमास को खत्म करने के अपने लक्ष्य तक पहुंच गया है. इज़राइली सेना ने शहर के हर हिस्से में अपने हमले तेज़ कर दिए हैं.

इज़राइल आखिरकार गाजा शहर और हमास को खत्म करने के अपने लक्ष्य तक पहुंच गया है. इज़राइली सेना ने शहर के हर हिस्से में अपने हमले तेज़ कर दिए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
gaza city

गाजा सिटी Photograph: (ANI)

गाजा सिटी इस वक्त आग और धुएं में घिरा हुआ है. चारों तरफ धमाके, मलबा और चीख़-पुकारे सुनाई दे रही हैं. इजराइल ने अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए गाजा पट्टी के सबसे बड़े शहर पर जमीनी हमला शुरू कर दिया है. सवाल है कि इजराइल के लिए गाजा सिटी आखिर जीत  का पड़ाव क्यों है? 

Advertisment

संयुक्त राष्ट्र बार-बार चेतावनी दे रहा है कि यह हमला मानवीय संकट को और गहरा देगा. लेकिन इजराइल का कहना है कि यह कदम जरूरी है ताकि बंधकों को छुड़ाया जा सके और हमास को पूरी तरह समाप्त किया जा सके. यानी जब तक इजराइल हमास को  खत्म नहीं कर  देगा, तब तक नहीं रुकने  वाला है. 

हमला कहां और कैसे

लंबे समय से टलता आ रहा यह ऑपरेशन मंगलवार को गाजा सिटी के बाहरी इलाकों से शुरू हुआ. पिछले हफ्ते से इजरायली सेना लगातार ऊंची इमारतों को ध्वस्त कर रही थी. रक्षा मंत्री इस्राइल कैट्ज़ ने बयान दिया, “गाज़ा जल रहा है.”

लोगों की हालत हो गई है दयनीय

करीब 10 लाख की आबादी वाले इस शहर से अब तक सिर्फ़ 40 प्रतिशत लोग ही बाहर निकल पाए हैंय. बाकी लोग अपने सामान के साथ मलबे में भटक रहे हैं. एक स्थानीय नागरिक अहमद अबुल-हल ने कहा, “क्या आपको लगता है हम पिकनिक मनाने भाग रहे हैं? हम मौत से मौत की ओर जा रहे हैं.” UNICEF के अनुसार, गाजा में करीब साढ़े चार लाख बच्चे अकाल, डर और कमजोर स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच जीने को मजबूर हैं. 

मानवीय संकट

योजना यह थी कि लोगों को अल-मावासी इलाके में शिफ्ट किया जाएगा और 16 राहत केंद्र खोले जाएंगे, लेकिन ज़मीन पर सिर्फ़ 5 ही काम कर रहे हैं. लोगों को घंटों पैदल चलकर खाना और दवाइयाँ ढूंढनी पड़ रही हैं. 

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टुर्क ने इसे कत्लेआम बताते हुए तुरंत रोकने की मांग की. फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने इसे मानवता के खिलाफ युद्ध अपराध करार दिया और वैश्विक हस्तक्षेप की अपील की. वहीं, अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो यरुशलम पहुंचे और कहा, “हमास को खत्म करने के लिए सैन्य कार्रवाई जरूरी हो सकती है.”

हमास की चुनौती

इजराइल का अनुमान है कि गाजा सिटी में अब भी 2 से 3 हजार हमास लड़ाके मौजूद हैं. यह संख्या स्थानीय आबादी का एक प्रतिशत भी नहीं है, लेकिन आईडीएफ के लिए यही सबसे बड़ी चुनौती है. गाजा सिटी इस समय तबाही के साये में है. इजराइल का दावा है कि यह युद्ध हमास को खत्म कर देगा, लेकिन संयुक्त राष्ट्र और राहत संगठन कह रहे हैं कि इससे आम लोग मौत के मुहाने पर पहुंच रहे हैं. अब देखना यह है कि यह ऑपरेशन शांति लाएगा या पूरे पश्चिम एशिया को एक और बड़ी जंग की ओर धकेलेगा.

ये पढ़ें- इजरायल का गाजा सिटी पर बड़ा हमला, आईडीएफ ने पुष्टि की

Gaza City hamas israel hamas attacked israel hamas israel war hamas attack israel Hamas attack Hamas Iran Israel News israel news today Israel News Israel
Advertisment