इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के शहर रफाह का किया घेराव, आतंकियों पर कसा शिकंजा

इजरायली सुरक्षा बल (आईडीएफ) ने बयान में कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर रफाह का घेराव किया. मोराग कॉरिडोर की स्थापना पूरी करके घेराबंदी की.

author-image
Mohit Saxena
New Update
israel attack update

israel attack (social media)

इजरायली सुरक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर रफाह का घेराव कर लिया है. इस बयान के मुताबिक, आईडीएफ के बख्तरबंद डिवीजन ने मोराग कॉरिडोर की स्थापना पूरी करके घेराबंदी की. इस मार्ग को दक्षिणी गाजा में राफा और खान यूनिस को अलग करने को लेकर बनाया गया था. इसमें कहा गया कि बीते डेढ़ सप्ताह में इस ऑपरेशन के दौरान आईडीएफ के सैनिकों ने दर्जनों आतंकियों को  मार गिराया. वहीं भूमिगत सुरंगों समेत कई सैन्य ढांचों को बर्बाद कर दिया. आईडीएफ ने अपने बयान में बताया कि वह मोराग कॉरिडोर पर परिचालन नियंत्रण बढ़ाएगा. इस क्षेत्र में आतंकवाद-रोधी अभियान चलाएगा.

Advertisment

सैन्य अभियान तेज हो गया

बाद में शनिवार को आईडीएफ ने यह कहा कि उनकी वायुसेना ने गाजा से दक्षिणी इजरायल की ओर दागे गए तीन रॉकेटों को रोक दिया. गाजा की ओर से रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद इजरायल में सीमा से लगे सायरन बजने लगे. हमले में किसी को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. शुक्रवार को, आईडीएफ ने पूर्वी गाजा शहर के कई इलाकों के लोगों के लिए तत्काल वह जगह खाली करने का आदेश जारी किया, क्योंकि क्षेत्र में सैन्य अभियान तेज हो गया है.

पश्चिम की ओर जाने का आह्वान किया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक संदेश में आईडीएफ अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचे एड्राई ने नागरिकों से अपनी सुरक्षा के लिए पश्चिम की ओर जाने का आह्वान किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने लिखा, आईडीएफ आपके क्षेत्रों में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए गहन रूप से काम कर रहा है. अपनी सुरक्षा को लेकर पश्चिमी गाजा शहर में आश्रय केंद्रों में चले जाना चाहिए.

इस दौरान आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसने दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में तेल अल-सुल्तान शरणार्थी शिविर में हाल ही में एक ऑपरेशन के दौरान हमास के आतंकवादी अहमद इयाद मोहम्मद फरहत को मार गिराया है. आईडीएफ के अनुसार, फरहत हमास की तेल अल-सुल्तान बटालियन के लिए स्नाइपर ऑपरेशन का प्रमुख था और इजरायली बलों पर हमलों को संगठित करने और उन्हें अंजाम देने के लिए जिम्मेदार था.

बम से भरे भवनों को निष्क्रिय कर दिया

आईडीएफ ने गुरुवार से दक्षिणी और उत्तरी गाजा पट्टी में अतिरिक्त ऑपरेशन की भी सूचना दी. इसमें कई हमास आतंकवादी मारे गए. सेना ने कहा कि उसने इन प्रयासों के दौरान हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया और बम से भरे भवनों को निष्क्रिय कर दिया.

Israel Attack News Israel attack Israel
      
Advertisment