/newsnation/media/media_files/2025/05/01/2KbvpxtOOFFK2YLbM9Rh.jpg)
इजराइल के जंगलों में लगी भीषण आग
Israel Wildfire: इजराइल के जंगलों में लगी भीषण आग ने हाहाकार मचा दिया है. इस आग की घटना को इजराइल पर सदी का सबसे बड़ा कहर माना जा रहा है. आग की भयावहता को इससे समझा जा सकता है कि जंगलों में लगी इस आग की घटना के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने देश में राष्ट्रीय आपदा का ऐलान किया है. आग की लपटें तेजी से बढ़ती जा रही हैं, जिसपर काबू पाना भी बेहद मुश्किल हो गया है. बताया जा रहा है कि सैकड़ों फिट ऊंची आग की लपटों से लोग डरे हुए हैं. जंगल में लगी इस भीषण आग के चलते इलाके में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.
जंगल में उठ रही आग की ऊंची लपटें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जंगल में लगी आग के चलते ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. जिन्हें देखकर किसी की रूह कांप जाए. बता दें कि इजरायल के जंगलों में ये आग ऐसे वक्त में लगी है जब देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. बताया जा रहा है कि ये आग अब जंगलों से निकलकर धीरे-धीरे खेतों के ओर बढ़ने लगी है. इससे बड़े नुकसान का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि अग्निशमन कर्मचारी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आग की चपेट में आईं देश के दो प्रमुख शहरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों को खोल दिया गया है.
الفيديو يوضح حجم الحرائق المندلعة في أحراش غرب القدس اليوم و التي تستمر حتى هذه اللحظة ⚠️🚨#إسرائيل تحترق 🔥
— طقس_العالم ⚡️ (@Arab_Storms) April 30, 2025
30-4-2025#israelfirepic.twitter.com/wwfVFYQvdS
बेंजामिन नेतन्याहू ने की आपातकाल की घोषणा
जंगलों में लगी आग की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है. बता दें कि ये आग बुधवार को येरुशलम-तेल अवीव के मुख्य राजमार्ग तक पहुंच गई थी. इसके बाद पुलिस को राजमार्ग को बंद कर दिया था. इसके साथ ही इस इलाके में रहने वाले हजारों लोगों को भी बाहर निकालना पड़ा. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग येरुशलम से करीब 30 किमी पश्चिम में अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर हैं. आग के चलते देश के सबसे बड़े टेलीविजन नेटवर्क, चैनल 12 को समाचार बुलेटिन के दौरान शहर से लगभग 10 मील दूर अपने स्टूडियो से प्रसारण बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के चलते ये आग और भयानक रूप लेती जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'किसी को बख्शा नहीं जाएगा, आतंकियों से चुन-चुनके लेंगे बदला,' पहलगाम हमले पर बोले गृह मंत्री अमित शाह
ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पाकिस्तान में बढ़ रहा खौफ, इन शहरों में लगाए सायरन सिस्टम