/newsnation/media/media_files/2025/06/19/soroka-hospital-attack-2025-06-19-14-06-07.jpg)
ईरान ने इजरायल के अस्पताल पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल Photograph: (X (Twitter))
Israel-Iran War: ईरान और इजरायल के बीच पिछले सात दिनों से जंग जारी है. दोनों देश लगातार एक दूसरे पर मिसाइल और हवाई हमले कर रहे हैं. इस बीच गुरुवार को ईरान ने इजरायल के एक अस्पताल को निशाना बनाते हुए बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी. इस हमले बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया है. अस्पताल पर इस मिसाइल हमले की इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याही ने कड़ी आलोचना की है और ईरान को इसकी भारी कीमत चुकाने की धमकी दी है.
ईरान ने सोरोका मेडिकल सेंटर पर दागी मिसाइल
इजरायली सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक, ईरान ने गुरुवार सुबह दक्षिणी इजरायल में स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. जिससे अस्पताल में काफी नुकसान हुआ. बचाव अधिकारियों का कहना है कि ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजराइल में कम से कम 47 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि इजराइल के दक्षिण में स्थित ये सबसे बड़ा अस्पताल है. इसी सोरोका मेडिकल सेंटर को गुरुवार को ईरान ने निशाना बनाया. इजरायली मीडिया ने अस्पताल की इमारत के अंदर अफरातफरी और खिड़कियों के उड़ जाने और उसमें से घना काला धुआं उठते हुए देखा जा सकता है.
The Iranian regime targeted Soroka Hospital in Beersheba with a ballistic missile—hitting a major medical center.
— Israel ישראל (@Israel) June 19, 2025
We will not stand by. We will continue doing what must be done to defend our people. pic.twitter.com/4ldeTQhATW
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में इस मिसाइल से मची तबाही की भयावहता को समझा जा सकता है. इस वीडियो को इजरायल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों को धुएं से भरे गलियारों से भागते हुए देखा जा सकता है. वहीं वीडियो में अस्पताल के फर्श पर कांच के टुकड़े बिखरे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं टूटी हुई खिड़कियों, टूटी हुई बेंच और कुर्सियों का मलबा भी पूरे इलाके में बिखरा हुआ नजर आ रहा है. इसके साथ ही वीडियो में अस्पताल के कर्मचारी और मरीज हमले के बाद चीखते चिल्लाते भी दिखाई दे रहे है.
1000 बिस्तर वाला अस्पताल है सोरोका
बता दें कि पिछले शुक्रवार से इजरायल और ईरान एक दूसरे पर जमकर हमले कर रहे हैं. इस दौरान ईरान ने भी इजरायल पर जमकर मिसाइलें दागी हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, "गुरुवार सुबह, ईरान के आतंकवादी तानाशाहों ने बीरशेबा के सोरोका अस्पताल और मध्य इजरायल में नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं हैं." 1000 से ज्यादा बिस्तरों वाला सोरोका अस्पताल हर साल देश के दक्षिणी क्षेत्र में करीब 10 लाख लोगों को मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करता है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindhu: दिल्ली पहुंचे ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्र, आर्मेनिया के रास्ते हुई सुरक्षित वतन वापसी
ये भी पढ़ें: ईरान-इस्राइल संघर्ष पर जलेबी जैसी बात कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप, बोले- मैं क्या करूंगा किसी को नहीं पता