Israel Hamas War: इजराइल ने गाजा पट्टी में पिछले डेढ़ साल में भारी तबाही मचाई है. बावजूद इसके उसका हमास को पूरी तरह से खत्म करने का सपना पूरा नहीं हुआ है. अब इजराइल ने अपनी नाकामी को स्वीकार किया है और कहा कि हमास को पूरी तरह से खत्म करने में अभी उसे कुछ वक्त और लग सकता है. बता दें कि अक्टूबर 2023 में शुरू हुए इस युद्ध में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.