/newsnation/media/media_files/2025/09/17/idf-2025-09-17-23-00-15.jpg)
गाजा सिटी में घुसी सेना Photograph: (IG)
इस्राइली रक्षा बलों (IDF) ने गाजा सिटी में जमीनी कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं, नागरिकों को निकलने के लिए 48 घंटे की अस्थायी निकासी समय दिया है. यह कदम उन इलाकों में हुआ है जहां युद्ध अभी भी जारी है और स्थिति तेजी से खराब हो रही है. इस दौरान लोगों को शहर से दक्षिण की ओर निकलने के लिए मार्ग खोले गए हैं.
नागरिकों की स्थिति और भय
लगभग 4,00,000 नागरिक अभी भी गाज़ा सिटी में बने हुए हैं, हालांकि अनेक नागरिकों ने छोड़ने का निर्णय नहीं लिया है. उनका कहना है कि मार्ग सुरक्षित नहीं हैं, दक्षिण की ओर शरण की स्थिति खराब है, और वापसी की आशंका नहीं है. मुश्किल हालातों के बीच, manche लोग “जहां हैं वहीं रहना बेहतर है” जैसे विचार कर रहे हैं.
सैन्य अभियान और रणनीति
टैंकों ने शहर के तीनों दिशाओं से घुसना स्टार्ट कर दिया है, शहर को घेरे जाने की तैयारी की जा रही है. यह युद्ध अभियानों लंबे समय तक चलने की संभावना जताई जा रही है, जब तक कि किसी तरह की संयुक्त विराम (ceasefire) नहीं हो पाती. युद्ध में विकास धीरे-धीरे हो रहा है, लेकिन प्रभावी जीत पाने की राह कठिन है.
मानवीय संकट और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
संयुक्त राष्ट्र और अन्य मानवीय संस्थाएं गंभीर चिंता जता रही हैं. भोजन, पानी और ईंधन की भारी कमी है. अस्पतालों में सुविधाएं चरमरा रही हैं. नागरिकों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचने में बाधाएं आ रही हैं. अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से युद्ध के मानवाधिकार पहलुओं पर पूरी तरह नजर टिकी हुई है.
ये भी पढ़ें- टैरिफ टेंशन के बीच ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोली यह बात