/newsnation/media/media_files/2026/01/31/israel-attack-news-2026-01-31-17-58-38.jpg)
इजराइल अटैक Photograph: (X/@ShehabAgency)
इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा हमले में इजराइली सेना ने गाजा सिटी के खान युनिस इलाके को निशाना बनाया. इस हमले में कुल 29 फिलिस्तीनियों की जान चली गई है. सबसे हृदयविदारक पहलू यह है कि इस सैन्य कार्रवाई में 6 बच्चे भी मारे गए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो रॉकेटों को गाजा सिटी की घनी आबादी वाले क्षेत्र में गिरते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद हर तरफ चीख-पुकार मच गई.
राफा क्रॉसिंग खुलने से ठीक पहले हमला
हैरान करने वाली बात यह है कि यह हिंसा उस समय हुई है जब राफा क्रॉसिंग को फिर से खोलने की तैयारी चल रही थी. मई 2024 के बाद पहली बार इस रविवार को गाजा और मिस्र को जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग को खोला जाना था. इस हमले ने न केवल मानवीय सहायता के प्रयासों को संकट में डाल दिया है, बल्कि क्षेत्र में शांति की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दिया है.
सीजफायर के बाद बढ़ा मौत का आंकड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल 10 अक्टूबर 2025 को अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते के बाद से अब तक इजराइली हमलों में 488 से ज्यादा फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं. स्थानीय प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों का मानना है कि इजराइल ने एक बार फिर सीजफायर की शर्तों का खुला उल्लंघन किया है. शांति समझौते के बावजूद सैन्य गतिविधियों का जारी रहना वैश्विक कूटनीति पर भी सवालिया निशान खड़े करता है.
#شاهد| لحظة قصف الاحتلال لمنزل آل رزق بصاروخين في حي النصر بمدينة غزة. pic.twitter.com/WFPE0CGAi4
— وكالة شهاب للأنباء (@ShehabAgency) January 31, 2026
बिगड़ते हालात और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
गाजा में हालात एक बार फिर नियंत्रण से बाहर होते दिख रहे हैं. सीजफायर के बावजूद रिहायशी इलाकों को निशाना बनाए जाने से आम नागरिकों में भारी आक्रोश है. मानवाधिकार संगठनों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि निर्दोषों की जान बचाई जा सके.
ये भी पढ़ें- अरब विदेश मंत्रियों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, ऐतिहासिक संबंधों और सहयोग बढ़ाने पर दिया जोर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us