हमास नेता हनीया की हत्या पर शोक जताने पर इजरायल भड़का, तुर्की के राजदूत को लगाई फटकार

तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनीया ही हत्या के बाद तेल अवीव में तुर्की के झंडे को आधा झुकाए जाने पर इजरायल ने कहा शोक की अभिव्यक्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
haniya

इस्माइल हनीया

तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनीया ही हत्या को लेकर तेल अवीव में तुर्की दूतावास में तुर्की के झंडे को आधा झुकाए जाने को लेकर इजराइल काफी भड़क गया है. इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल कैट्ज ने शुक्रवार को अपने मंत्रालय को देश में तुर्की के उप राजदूत को बुलाकर कड़ी फटकार लगाने का आदेश दिया है. 

Advertisment

कैट्ज ने शुक्रवार को एक पोस्ट में लिखा कि इजराइल इस्माइल हनीया जैसे हत्यारे को लेकर शोक की अभिव्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस शख्स ने बीते साल सात अक्टूबर को इजराइल पर हमले करने में हमास की अगुवाई की है. उसने सहयोगियों के साथ टेलीविजन पर भयानक तस्वीरों देखकर हत्यारों की सफलता की कामना व्यक्त की है.

ये भी पढे़ं:  AC Problems: एसी से पानी न निकलना बन सकती है बड़ी समस्या, जानें किस तरह का हो सकता है नुकसान

उन्होंने कहा, यदि दूतावास के प्रतिनिधि किसी तरह का शोक व्यक्त करना चाहते हैं तो उन्हें तुर्की में जाना चाहिए. उन्हें राष्ट्रपति एर्दोगन के संग मिलकर शोक व्यक्त करना चाहिए. ये आतंकवादी संगठन हमास को अपना खास मानते हैं और उसकी आतकी गतिविधियों का साथ देते हैं. आपको बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने गुरुवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया था. हमास के राजनीतिक गुरू हनीयेह की हत्या को लेकर दो अगस्त राष्ट्रीय शोक की घोषणा की. 

एर्दोगन के अनुसार, फिलिस्तीन मामले के प्रति अपना समर्थन दिखाने और अपने फिलिस्तीनी भाई-बहनों के साथ एकजुटता दिखाने को लेकर हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हनीया की शहादत की वजह से दो अगस्त शुक्रवार यानि आज राष्ट्रीय शोक का दिन घोषित किया गया है.

तेल अवीव में तुर्की दूतावास ने भी हमास समर्थकों के साथ एकजुटता दिखाने को लेकर दूतावास में राष्ट्रीय ध्वज  को झुकाया गया था. हनीया और उनके एक अंगरक्षक की हत्या तेहरान में उनके आवास पर कर दी गई. हनीया मंगलवार को ईरान के नव निर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. वे ईरान की राजधानी तेहरान में थे. 

वहीं तुर्की ने अपने देश में इंस्टाग्राम पर रोक लगा दी. तुर्की डिजिटल सूचना और संचार नियामक प्राधिकरण (बीटीके) ने शुक्रवार को प्रतिबंध का ऐलान किया. बीटीके प्रमुख फहरेटिन अल्तुन ने इंस्टाग्राम पर तुर्की के नागरिकों को हमास इस्माइल हनीया के निधन पर शोक संदेश पोस्ट रोकने का आरोप लगाया था. 

 

hamas leader Hamas leader Haniya hamas attacks israel Hamas
      
Advertisment