/newsnation/media/media_files/2025/11/06/benjamin-netanyahu-2-2025-11-06-20-59-20.jpg)
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू Photograph: (ANI)
इजराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार को इजराइली सेना ने साउथ लेबनान में हिज़्बुल्लाह के कई सैन्य ठिकानों पर भीषण हवाई हमले किए. यह कार्रवाई उस समय हुई जब इजराइल ने इलाके के निवासियों को पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी कि वे अपने घरों को खाली कर दें.
साउथ लेबनान में IDF का अटैक
इजराइली सेना के अरबी प्रवक्ता अविचाई अड्रई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं.” इसके साथ ही उन्होंने एक नक्शा जारी करते हुए बताया कि प्रभावित इलाकों के लोग तुरंत 500 मीटर तक का क्षेत्र खाली कर दें.
तीन गांवों को दिया चेतवानी
इज़राइल ने जिन तीन गांवों के निवासियों को चेतावनी दी, उनमें तैबेह, तैर देब्बा और आइता अल-जबल (अल-जुत) शामिल हैं. अड्रई ने कहा कि इन इलाकों में हिज़्बुल्लाह की सैन्य गतिविधियों के चलते आम नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है, इसलिए सभी को तुरंत सुरक्षित दूरी बना लेनी चाहिए.
हिज़्बुल्लाह ने कर दिया है इनकार
इस बीच, हिज़्बुल्लाह ने किसी भी प्रकार की राजनीतिक बातचीत से इनकार कर दिया है. समूह के एक वरिष्ठ सूत्र ने एएफपी को बताया कि अमेरिका और मिस्र की ओर से लेबनान पर इज़राइल के साथ सीधे वार्ता शुरू करने का दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन संगठन ने साफ कर दिया कि वह किसी भी बातचीत का हिस्सा नहीं बनेगा.
हिज़्बुल्लाह ने क्या कहा?
हिज़्बुल्लाह ने एक खुले पत्र में कहा है कि इज़राइल के साथ किसी भी राजनीतिक बातचीत का कोई राष्ट्रीय लाभ नहीं है और वह केवल अपनी रक्षा के लिए ही प्रतिबद्ध रहेगा. संगठन ने यह भी दोहराया कि वह पिछले साल हुए संघर्ष-विराम का पालन कर रहा है, लेकिन किसी भी हमले का जवाब देने का अधिकार उसके पास सुरक्षित है.
देशों के बीच कोई औपचारिक शांति समझौता
लेबनान और इज़राइल तकनीकी रूप से अब भी युद्ध की स्थिति में हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच कोई औपचारिक शांति समझौता नहीं हुआ है. दोनों देशों के बीच केवल संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में सीमित संपर्क होता है.
ये भी पढ़ें- हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन, आईडीएफ ने लेबनान में एयर स्ट्राइक की पुष्टि की
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us