Israel Attack: इजराइल ने फिर किया गाजा पर हमला, 200 लोगों के मारे जाने का दावा, दर्जनों घायल

Israel Attack: इजराइल और हमास के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है. जिसकी वजह इजराइल की ओर से गाजा में किए गए ताजा हमले हैं. इन हमलों में 200 लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हमास ने इजराइल पर युद्धविराम उल्लंघन का आरोप लगाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
attack in gaza

इजराइल ने गाजा पर किया हमला Photograph: (Social Media)

Israel Attack: गाजा में युद्धविराम के बीच इजराइल ने एक बार फिर से हमला कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस हमले में 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. मरने वालों में कई बच्चे भी शामिल हैं. जबकि इन हमलों में दर्जनों लोग घायल हुए हैं. इजरायल ने ये हमला ऐसे समय में किया है जब हमास और इजराइल ने गाजा पट्टी में युद्धविराम के लिए समझौता किया है. इस हमले के बाद माना जा रहा है कि इजराइल ने युद्धविराम समझौते को एकतरफा पलटने का फैसला लिया है.

Advertisment

हमास के एक अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि, इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार ने युद्धविराम समझौते को पलटने का फैसला किया है, जिससे गाजा में बंधकों का भविष्य अनिश्चित हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इजरायल ने गाजा में युद्धविराम समझौते को एकतरफा रूप से समाप्त कर दिया है.

इजराइली हमले में 200 से ज्यादा लोगों की मौत

इजराइल की ओर से किए गए ताजा हमलों में दर्जनों फिलिस्तीनी मारे गए हैं. चिकित्सकों के मुताबिक, गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 200 लोग मारे गए, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं, तथा 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. उधर इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) और इजराइल सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि वे गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर व्यापक हमले कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गाजा हमलों से पहले सोमवार को इजराइल ने व्हाइट हाउस से परामर्श किया था.

इजराइल ने युद्धविराम को पलट दिया

हमास के एक अधिकारी ने बताया कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी सरकार ने युद्धविराम समझौते को पलटने का फैसला किया है, जिससे गाजा में बंधकों का भविष्य अनिश्चित हो जाएगा. इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उन्होंने सेना को गाजा में हमास के खिलाफ "कड़ी कार्रवाई" करने का निर्देश दिया है, जो कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह द्वारा बंधकों को रिहा करने से इनकार करने और सभी युद्धविराम प्रस्तावों को अस्वीकार करने के जवाब में है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि, "इजराइल अब से हमास के खिलाफ़ सैन्य शक्ति बढ़ाकर कार्रवाई करेगा."

इजराइल ने किए 35 हवाई हमले

चिकित्सकों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मध्य गाजा के डेर अल-बलाह में तीन घरों पर हमला किया गया, गाजा शहर में एक इमारत को निशाना बनाया गया. खान यूनिस और राफ़ा में भी कई ठिकानों पर हमला किया गया है. वहीं फिलिस्तीनी नागरिक आपातकालीन सेवा ने गाजा पर कम से कम 35 हवाई हमलों की सूचना दी है.

जनवरी में लागू हुआ था युद्धविराम

बता दें कि हमास और इजराइल के बीच हुए युद्धविराम समझौते के तहत जनवरी में तीन-चरणीय युद्धविराम का पहला चरण शुरू हुआ था. जिसके तहत हमास को इजराइली बंधकों को रिहा करना था जबकि इजराइल को अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को हमास को सौंपना था. छह सप्ताह की अवधि में, हमास ने युद्धविराम समझौते के पहले चरण के दौरान लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में लगभग तीन दर्जन बंधकों को रिहा किया.

world news in hindi Hamas Israel Hamas War ground attack in gaza Israel attack
      
Advertisment