New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/24/nigeria-blast-28.jpg)
Attack
इस्राइल ने गाजा पट्टी में एक बार फिर भीषण हमला कर दिया. इस्राइल के हमले में 50 फलस्तीनियों की मौत हो गई. इस्राइली सेना का दावा है कि उसने हमास की एरियल यूनिट के प्रमुख को मार डाला है. हमास के यूनिट प्रमुख का नाम- समेर अबू दक्का है.\
क्या बोले फलस्तीनी अधिकारी
Advertisment
फलस्तीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जबालिया के अल-फालुजा के पास इस्राइली सेना की गोलीबारी हुई, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई. बता दें, जबालिया गाजा के आठ शरणार्थी शिविरो में सबसे बड़ा है. इसके अलावा, इस्राइल ने खान यूनिस के बानी सुहैला में भी मिसाइल हमला किया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई.