Israel Attack on Doha Live: इजरायल ने दोहा में हमास के ठिकानों पर किया हमला, ट्रंप ने जताई नाराजगी

Israel Attack on Doha Live: फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अब इजरायल ने गाजा के बाहर भी हमला कर दिया है. दरअसल, इजरायल दोहा में हमास के ठिकानों पर हमला किया है. सभी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

Israel Attack on Doha Live: फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अब इजरायल ने गाजा के बाहर भी हमला कर दिया है. दरअसल, इजरायल दोहा में हमास के ठिकानों पर हमला किया है. सभी ताजा अपडेट्स के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
israel attack on Doha

दोहा में हमास के ठिकानों पर इजरायली हमला Photograph: (Social Media)

Israel Attack on Doha Live: हमास के खात्मे के लिए इजरायल गाजा में लगातार हमले कर रहा है. इस बीच मंगलवार को इजरायल ने करत की राजधानी दोहा में हमास के ठिकानों पर हमला कर दिया. स्थानीय अधिकारियों ने इजरायली हमलों की पुष्टि की है. हालांकि अभी तक इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. हमले के बाद दोहा के आसमान में काला धुआं देखा गया. इजरायल के दोहा में हमलों से जुड़े अपडेट्स के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

  • Sep 10, 2025 08:17 IST

    कतर ने की इजरायली हमले की निंदा

    Israel Attack on Doha Live Updates:कतर ने इजरायल के इस हमले की कड़ी निंदा की है. इसके साथ ही कतर ने इस हमले को एक "कायरतापूर्ण" कृत्य और "सभी अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का घोर उल्लंघन" बताया है. कतर सरकार ने पुष्टि की है कि इस घटना की उच्चतम स्तर पर जांच चल रही है. कतर सरकार ने अपनी संप्रभुता के उल्लंघन पर ज़ोर दिया है और क्षेत्रीय सुरक्षा तथा अपनी धरती पर विदेशी सैन्य कार्रवाइयों की वैधता पर चिंता जताई है.



  • Sep 10, 2025 08:15 IST

    आईडीएफ ने की हमास के वरिष्ठ नेताओं पर हमले की पुष्टि

    Israel Attack on Doha Live Updates: वहीं आईडीएफ ने हमास के वरिष्ठ नेताओं पर हमले की पुष्टि की है. इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने हमास के शीर्ष नेताओं पर "सटीक हमला" करने की पुष्टि की है. आईडीएफ ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, आईडीएफ और इज़राइल सुरक्षा एजेंसी (ISA) ने कहा कि लक्षित अधिकारी हमास के अभियानों को निर्देशित करने के लिए ज़िम्मेदार थे जिन्होंने 7 अक्टूबर 2023 की रात इज़राइल पर हमले कराए थे. बयान में कहा गया है, "वर्षों से, हमास नेतृत्व के ये सदस्य आतंकवादी संगठन के अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं, 7 अक्टूबर के क्रूर नरसंहार के लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार हैं, और इज़राइल राज्य के खिलाफ युद्ध का संचालन और प्रबंधन कर रहे हैं.



  • Advertisment
  • Sep 10, 2025 08:11 IST

    दोहा में हमास के ठिकानों पर इजरायल ने किया हमला

    Israel Attack on Doha Live Updates: इजरायल ने मंगलवार को कतर की राजधानी दोहा में हमला कर दिया. हालांकि इन हमलों में अभी तक किसी के मारे जाने या सटीक लक्ष्यों के बारे में पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन एक्सियोस ने इजराइली अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये हमले वरिष्ठ हमास अधिकारियों को निशाना बनाकर की गई हत्या के प्रयास से जुड़े थे.



Advertisment