Israel Attack In Doha
क़तर हमास इजराइल जंग में मध्यस्था की भूमिका निभा रहा है. ऐसे में मौसाद को आशंका थी कि यह हमला क़तर के साथ बने रिश्तों पर असर डाल सकता था. अमेरिकी डिफेंस अधिकारी भी इस हमले को अकल्पनीय करार दे रहे हैं.
इजराइल ने क़तर को भी निशाने पर ले रखा है. दोहा में हमास के आतंकियों पर हमले ने अमेरिका को हैरान कर दिया है. 1500 कि.मी. दूर बैलेस्टिक मिसाइल से अटैक ने इजराइल की फायर पावर को एक बार फिर से साबित कर दिया. दोहा को इजराइल ने कैसे दहलाया? इजराइल के पास मिसाइलों का जखीरा मौजूद है. लेकिन दोहा में किलेबंदी के बीच हमास के आतंकियों को जिस तरह से इजराइल ने मिसाइलों पर निशाना बनाया वह हैरतंगेज है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इजराइल ने 15, 1500 कि.मी. दूर से बैलेस्टिक मिसाइल से निशाना साधकर, कतर और अमेरिका दोनों को चौका दिया.
मेरिका को टारगेट की भनक नहीं लग पाई
यह अटैक कितना घातक और किस कदर सटीक था, इसे मैप के जरिए समझिए. इस मैप में इजराइयली बैलेस्टिक मिसाइल की ट्रेजेक्टरी दिख रही है. मिसाइल ने 1500 किलोमीटर की दूरी तय की और सऊदी अरब के आसमान में ऊंचाई से उड़ान भरते हुए दोहा में कोहराम मचा दिया. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल ने इस हमले को अंजाम देने के लिए आठ A1-15 और चार A35 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था. हालांकि इजराइल ने हमले से चंद मिनट पहले अमेरिका के साथ इसकी जानकारी शेयर की थी. लेकिन अमेरिका को ना तो टारगेट की भनक लग पाई और ना ही अमेरिका के पास इतना वक्त था कि वो इजराइल को रोक सके. अरब वर्ल्ड में क़तर अमेरिका का करीबी सहयोगी और डिप्लोमेटिक पार्टनर है. जाहिर है इस खुफिया हमले ने ट्रंप को भी चौंका दिया. खबर यह भी है कि इजराइली इंटेलिजेंस एजेंसी बोद क़तर की जमीन पर हमास के आतंकियों को मारने के खिलाफ थी.
दोहा अटैक को लेकर सामने आई नई थ्योरी
क़तर हमास इजराइल जंग में मध्यस्था की भूमिका निभा रहा है. ऐसे में मौसाद को आशंका थी कि यह हमला क़तर के साथ बने रिश्तों पर असर डाल सकता था. अमेरिकी डिफेंस अधिकारी भी इस हमले को अकल्पनीय करार दे रहे हैं. दुनिया भर के मिलिट्री प्लानर्स बहुत हैरान हैं कि इजराइल ने किस तरह से कतार में जाकर दोहा में इतना अचूक हमला हमास के लीडरशिप पर किया. यह पता लग रहा है कि अमेरिका का यह दावा कि उसे इस अटैक के बारे में पता नहीं लगा. हो सकता है इसीलिए नहीं पता लगा क्योंकि इजराइल की एयरफोर्स ने इस हमले में जो आठ F15 और चार F35 विमानों का इस्तेमाल किया था. वो सीधा इजराइल से टेक ऑफ करने के बाद कतार की तरफ अग्रसर नहीं हुए. कई मिलिट्री एक्सपर्ट कह रहे हैं कि 1500 किलोमीटर दूर टारगेट को निशाना बनाना इजराइल जैसा मुल्क ही कर सकता है. लेकिन दोहा अटैक को लेकर नई थ्योरी भी सामने आ रही है.