Israel Bus Blast: इजराइल के बैट याम शहर में एक साथ कई बसों में हुए धमाके, आतंकी हमले की आशंका

Israel Bus Blast: गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के लिए बीच हुए युद्धविराम समझौते के बाद शांति है, लेकिन इस बीच इजराइली शहर बैट याम में तीन बसों में धमाके की खबर है. ऐसा माना जा रहा है कि ये धमाके किसी आतंकी हमले की साजिश हो सकते हैं.

Israel Bus Blast: गाजा पट्टी में इजराइल और हमास के लिए बीच हुए युद्धविराम समझौते के बाद शांति है, लेकिन इस बीच इजराइली शहर बैट याम में तीन बसों में धमाके की खबर है. ऐसा माना जा रहा है कि ये धमाके किसी आतंकी हमले की साजिश हो सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Israel Attack 21 February

इजराइल में लगातार तीन बसों में धमाका Photograph: (Social Media)

Israel Bus Blast: इजराइल एक बार फिर से एक के बाद एक तीन धमाकों से दहल उठा. ये धमाके गुरुवार रात देश के केंद्रीय शहर बैट याम में हुए हैं. जहां तीन बसों में लगातार धमाके हुए. हालांकि इन धमाकों में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन इजराइली पुलिस को संदेह है कि ये कोई आतंकी हमला हो सकता है. इन धमाकों के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख, शिन बेट और पुलिस आयुक्त से मुलाकात की है. इस बीच पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह बैट याम में हुए बस धमकों की जांच कर रही है.

किसी के हताहत होने की नहीं सूचना

Advertisment

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव के पास हुए बसों में धमाकों के बाद सेना को वेस्ट बैंक में गहन ऑपरेशन करने के निर्देश दिए हैं. नेतन्याहू के कार्यालय ने इन धमाकों को बड़े पैमाने पर हमले की कोशिश करार दिया है. हालांकि इन धमाकों में अब तक किसी के हताहत या घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है.

खाली बसों में हुए धमाके

इजरायली पुलिस के मुताबिक, तेल अवीव के बाहर दो इजरायली उपनगरों में तीन बसों में धमाके हुए. जहां से चार विस्फोटक उपकरण पाए गए हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये धमाके तब हुए जब बसें डिपो में खड़ी थीं. उस वक्त बसों में कोई नहीं था. एक बयान में कहा गया है कि संदिग्धों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

धमाकों ने पुरानी यादों को किया ताजा

बताया जा रहा है कि इन धमाकों ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया. 2000 के दशक में फिलिस्तीनी विद्रोहियों ने इजराइल की कई बसों में ऐसे ही धमाके किए थे. हालांकि देश में कड़ी सुरक्षा के बीच ऐसे हमलों को अंजाम देना काफी मुश्किल है. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि बम निरोधक इकाइयां अतिरिक्त संदिग्ध वस्तुओं की तलाश कर रही हैं. हमने लोगों से इन इलाकों से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु से सतर्क रहने का अनुरोध किया है.

दो अलग-अलग पार्किंग स्थलों में हुए धमाके

बताया जा रहा है कि ये धमाके दो अलग-अलग पार्किंग स्थलों में हुए हैं. बैट याम के मेयर त्जविका ब्रॉट ने एक वीडियो साझा कर कहा कि विस्फोट दो अलग-अलग पार्किंग स्थलों में हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ है. वहीं धमाकों की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है. इस बीच कुछ इजरायली समाचार चैनलों ने एक पूरी तरह से जली हुई बस की तस्वीर दिखाई है जबकि एक वीडियो में एक बस को जलते हुए देखा जा सकता है.

world news in hindi World News International news in Hindi Israel blast Israel Bus Blast Israel Terrorist Attack
Advertisment