'मदद बस पहुंच रही है...' ट्रंप के एक मैसेज से हिला ईरान, क्या खामेनेई के खिलाफ अमेरिका ने तैयार कर लिया है फाइनल प्लान?

ईरान में सरकारी कार्रवाई के बाद 2000 लोगों की मौत के दावे सामने आए हैं. प्रदर्शनकारियों पर दमन, इंटरनेट बंद और स्टारलिंक पर छापों के बीच डोनाल्ड ट्रंप के बयानों ने हालात और गंभीर कर दिए हैं. अमेरिका द्वारा नागरिकों को ईरान छोड़ने का आदेश युद्ध की आशंका बढ़ा रहा है.

ईरान में सरकारी कार्रवाई के बाद 2000 लोगों की मौत के दावे सामने आए हैं. प्रदर्शनकारियों पर दमन, इंटरनेट बंद और स्टारलिंक पर छापों के बीच डोनाल्ड ट्रंप के बयानों ने हालात और गंभीर कर दिए हैं. अमेरिका द्वारा नागरिकों को ईरान छोड़ने का आदेश युद्ध की आशंका बढ़ा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
america attack on iran

क्या प्रेसिडेंट ट्रंप करने वाले हैं अटैक Photograph: (NN)

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि सरकारी ‘मौत के फरमान’ के बाद अब तक करीब 2000 लोगों की जान जा चुकी है. कहा जा रहा है कि सड़कों पर तैनात सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei से जुड़ी सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोलीबारी कर रहे हैं. हालांकि इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.

Advertisment

स्टारलिंक पर मारे जा रहे हैं छापे

जानकारी बाहर न जाए, इसके लिए ईरान में कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. साथ ही स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट का इस्तेमाल रोकने के लिए कथित तौर पर घर-घर छापेमारी की जा रही है. मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हालात छिपाने के लिए उठाया गया है.

ट्रंप का खुली चेतावनी

इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने ट्रूथ सोशल पर एक तीखा संदेश पोस्ट किया. उन्होंने ईरानी प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आंदोलन जारी रखने और सरकारी संस्थानों पर कब्जा करने की बात कही. ट्रंप ने लिखा कि उन्होंने ईरानी अधिकारियों के साथ सभी बैठकें रद्द कर दी हैं और जब तक प्रदर्शनकारियों की हत्या नहीं रुकेगी, कोई बातचीत नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि ‘मदद बस पहुंच रही है’, जिसे कई विश्लेषक अमेरिकी सैन्य तैयारी का संकेत मान रहे हैं.

टैरिफ बम और खामेनेई को अल्टीमेटम

इससे पहले ट्रंप ने ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाते हुए उसके साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. उन्होंने पहले भी खामेनेई को चेतावनी दी थी कि अगर हिंसा नहीं रुकी तो गंभीर परिणाम होंगे. यह बयान अब और अधिक आक्रामक रणनीति की ओर इशारा कर रहा है.

कतर एयरबेस पर दिख रही है हलचल

ट्रंप के संदेश के बाद Al Udeid Air Base पर गतिविधियां तेज होने की खबरें सामने आई हैं. इसके साथ ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है. इस कदम को संभावित सैन्य कार्रवाई से पहले की चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है.

ईरानी सरकार ने किया पलटवार

ईरान ने भी अमेरिका को चेतावनी देते हुए साफ कहा है कि वह किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है. ईरानी नेतृत्व का कहना है कि देश की संप्रभुता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

क्या युद्ध की शुरुआत है?

दुनिया की नजर अब ईरान और अमेरिका के अगले कदम पर टिकी है. सवाल यह है कि क्या ये बयान केवल दबाव बनाने की रणनीति हैं या फिर मध्य पूर्व एक नए और भयावह युद्ध की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ा तनाव तो होगा विनाशकारी परिणाम: कतर

iran
Advertisment