Iraq Fire in Shopping Mall: इराक के वासित प्रांत के अल-कुट शहर में एक नव-निर्मित शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, यह हादसा एक हाइपरमार्केट और रेस्टोरेंट से शुरू हुआ, जब बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और भोजन कर रहे थे। इस घटना ने पूरे देश को गहरे शोक में डुबो दिया है।
दमकलकर्मियों का रेस्क्यू ऑपरेशन और वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मॉल की पांच मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई है। काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक फैल गया। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए लगातार संघर्ष करते नजर आए। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन तब तक दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके थे।
गवर्नर ने दी जानकारी, जांच शुरू
वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने इराक की आधिकारिक समाचार एजेंसी INA को बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और 48 घंटे के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस दर्दनाक हादसे के लिए इमारत के मालिक और मॉल के प्रबंधकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।
अस्पतालों में घायलों की भीड़, एम्बुलेंस लगातार सक्रिय
घटना के बाद बड़ी संख्या में एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों तथा शवों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित अल-कुट शहर का एक प्रमुख अस्पताल घायलों और मृतकों से भर चुका है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
5 दिन पहले ही खुला था मॉल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह मॉल महज 5 दिन पहले ही आम जनता के लिए खोला गया था। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, आग की शुरुआत इमारत की पहली मंजिल से हुई। आग किस वजह से लगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन अधिकारियों ने संभावना जताई है कि यह शॉर्ट सर्किट या रेस्टोरेंट के किचन में विस्फोट की वजह से हो सकता है।
राष्ट्रीय शोक और पुरानी यादें ताज़ा
इराक सरकार ने इस त्रासदी के चलते पूरे देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस हादसे ने 2023 की उस भयावह शादी समारोह की यादें ताजा कर दीं, जिसमें आग लगने से 100 लोगों की मौत हो गई थी। अल-कुट की इस घटना ने फिर से देश के अग्नि सुरक्षा मानकों और निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।