Iraq : इस्लामिक स्टेट का नेता मारे जाने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप, इराक में ISIS के भगोड़े नेता को मार गिराया गया

इस्लामिक स्टेट के नेता अबू खदीजा को मार गिराया गया है.  इराक और सीरिया के तथाकथित गवर्नर के पद पर थे और इसके विदेशी परिचालन कार्यालयों के प्रमुख भी थे.

इस्लामिक स्टेट के नेता अबू खदीजा को मार गिराया गया है.  इराक और सीरिया के तथाकथित गवर्नर के पद पर थे और इसके विदेशी परिचालन कार्यालयों के प्रमुख भी थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump news

donald trump news Photograph: (social media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के नेता अब्दुल्ला मक्की मुस्लीह अल-रुफयी उर्फ ​​अबू खादीजा की हत्या पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "दुखद जीवन समाप्त हो गया". ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "आज इराक में ISIS के भगोड़े नेता को मार गिराया गया. हमारे साहसी युद्ध सेनानियों ने उसका पीछा किया. यह अभियान इराकी सरकार और कुर्द क्षेत्रीय सरकार की मदद से चलाया गया.' ट्रंप बोले, ISIS के एक अन्य सदस्य के साथ-साथ उसकी दयनीय जिंदगी का अंत हो गया. शक्ति के माध्यम से शांति!" इस दौरान प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने भी अबू खदीजा की मौत को लेकर एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा,"उसे इराक और दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक माना जाता था". उन्होंने कहा, "हम इस महत्वपूर्ण सुरक्षा उपलब्धि के लिए इराक, इराकी लोगों और सभी शांतिप्रिय देशों को बधाई देते हैं."

Advertisment

इस दौरान व्हाइट हाउस ने अबू खदीजा पर किए एयर स्ट्राइक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.  वीडियो के साथ लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप ने सटीक हमले में ISIS नेता को खत्म किया.’ अमेरिकी सेंट्रल कमांंड ने कहा कि अमेरिकी बलों ने इराकी सुरक्षा बलों के सहयोग से इराक के अल अंबर प्रांत में एक सटीक हवाई हमला किया. इसमें अबू खदीजा और एक अन्य ISIS के आतंकी को मार गिराया. 

ISIS के लिए बड़ा झटका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि यह अभियान इराक के पश्चिमी अंबर प्रांत में एक हवाई हमले से अंजाम दिया है. यह कार्रवाई गुरुवार को की गई, मगर इसकी पुष्टि शुक्रवार शाम को हो सकी. आपको बता दें कि अब सीरिया, इराक में ISIS के खात्मे के लिए योजनाएं तैयार हो रही हैं. आतंकी संगठन को उभरने से रोकने के लिए इनके नेतृत्व को खत्म करने का प्रयास हो रहा है. सीरिया से असद शासन जाने के बाद से यहां पर मौजूद ISIS ठिकानों को टार्गेट किया जा रहा है. 

इराकी पीएम ने कहा कि वर्ष 2023 में अमेरिकी प्रतिबंधों के तहत उसे निशाना बनाया. वह ISIS के सीरियाई और इराकी प्रांत का गवर्नर रहा था. उसकी मृत्यु से ISIS संचालन को नुकसान होगा. ISIS को अपने नेतृत्व  में लगातार अस्थिर होना पड़ रहा है. हर बार उसके उत्तराधिकारियों को खत्म किया जा रहा है. 

newsnation ISIS Terrorist Iraq Newsnationlatestnews
      
Advertisment