/newsnation/media/media_files/2026/01/09/iran-protest-13th-day-today-internet-down-across-country-due-to-massive-protest-2026-01-09-06-45-08.jpg)
Iran Protest
Iran Protest: ईरान में 19 दिनों तक चला विरोध-प्रदर्शन अब शांत होता दिख रहा है. ईरान के पुलिस चीफ का कहना है कि देशभर में स्थिति सामान्य हो गई हैं. अमेरिकी मानवाधिकार संगठन HRANA के अनुसार, हिंसा में अबतक 2,677 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2,478 प्रदर्शनकारी और 163 सरकारी कर्मचारी हैं. हालांकि आकंड़ों की अब तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. हिंसक प्रदर्शन के 19 दिन में भारी नुकसान हुआ है, जिसमें 30 प्रांतों की 250 मस्जिदें और 20 धार्मिक केंद्र शामिल है. बता दें, तेहरान में 28 दिसंबर को प्रदर्शन शुरू हुए थे, जो धीरे-धीरे पूरे देश में फैल गए.
ईरान को कितना नुकसान हुआ
- तेहरान में सैंकड़ों गाड़ियां आग के हवाले
- तेहरान में ही सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया
- 364 बड़ी और 419 छोटी दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया.
- 182 एम्बुलेंस और फायर डिपार्टमेंट के सामान को मिलाकर 5.3 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
- बैंकों के 317 ब्रांच पूरी तरह तबाह हो गए. 4,700 बैंकों को 10% से 90% नुकसान हुआ है.
- 1,400 एटीएम को नुकसान हुआ. 250 एटीएम पूरी तरह बंद हो गए.
- बिजली क्षेत्र में 6.6 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
- 265 स्कूल और शिक्षा केंद्र, 3 बड़ी लाइब्रेरी को नुकसान हुआ.
- 8 सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल और 4 सिनेमाघर को नुकसान हुआ.
ईरान में सख्ती से थमे प्रदर्शन
ईरान में सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद प्रदर्शन फिलहाल काफी हद तक शांत हो गए हैं. मानवाधिकार संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरक्षा बलों की सख्ती से हालात काबू में आ गए हैं. ईरानी सरकारी मीडिया ने कहा कि शुक्रवार को कई और लोगों की गिरफ्तारी हुई है. अमेरिका की चेतावनी है कि अगर हत्याएं जारी रहीं तो वे कार्रवाई कर सकते हैं. हालांकि, बुधवार को ट्रंप ने कहा कि ईरान में हिंसा कम हो गई है. सऊदी अरब और कतर ने भी अमेरिका से बात की और हमला रोकने की कोशिश की.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us