ईरान में इंटरनेट-टेलीफोन सेवाएं बंद, 110 से अधिक शहरों में 13वें दिन भी प्रदर्शन जारी, अब तक 45 की मौत

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है. कई शहरों में तो टेलीफोन सुविधाएं भी बंद कर दी गईं है. ईरान में अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है.

ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह से बंद कर दिया है. कई शहरों में तो टेलीफोन सुविधाएं भी बंद कर दी गईं है. ईरान में अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Iran Protest 13th Day today Internet Down across country due to Massive Protest

Iran Protest

ईरान में पिछले कुछ वक्त से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी है. इस बीच, सरकार ने देश के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट पूरी तरह से बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट के साथ-साथ सरकार ने लैंडलाइन और मोबाइल टेलीफोन सेवाओं को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है. इस वजह से देश का बाहरी दुनिया से संपर्क एक तरह से कट गया है. 

Advertisment

आठ जनवरी यानी गुरुवार को रात करीब आठ बजे (ईरान के स्थानीय समय) से पूरे ईरान में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. कई जगहों पर लैंडलाइन और मोबाइल फोन की सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. क्लाउडफ्लेयर रडार की मानें तो सरकारी हस्तक्षेप के कारण IPv6 ट्रैफिक में 98.5% की भारी गिरावट देखी गई. 

110 से अधिक शहरों में प्रदर्शन

ईरान में दिसंबर 2025 के अंत में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुआ था. आज प्रदर्शन का 13वां दिन हैं. खास बात है कि ये प्रदर्शन तेहरान में व्यापारिक हड़ताल के रूप में शुरू हुए थे लेकिन बहुत ही तेजी से ये प्रदर्शन ईरान के दूसरे शहरों तक पहुंच गया. अब ये देशव्यापी प्रदर्शन बन गया है. कहा जा रहा है कि देश के 110 से अधिक शहरों में प्रदर्शन हो रहा है. गुरुवार को लोग 'यह आखिरी लड़ाई है, शाह पहलवी लौटेंगे' सहित अन्य नारे लगा रहे थे. 

अब तक 45 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में हो रहे प्रदर्शन की वजह से अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 2,270 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. राजधानी तेहरान में हालात को काबू करने की कोशिश में जुटे एक पुलिस अधिकारी की हत्या हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने अधिकारी को चाकू मार दिया था.   

प्रदर्शनकारियों ने फाड़ा झंडा

प्रदर्शन के बीच एक वीडियो सामने आई है, जो शियाओं के सबसे पवित्र स्थल और ईरान के दूसरे बड़े शहर मशहद की है. वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों ने देश का एक बड़ा सा झंडा पहले नीचे उतारा और फिर उसे फाड़ दिया.  

इस वजह से भड़का प्रदर्शन

ईरान में ये प्रदर्शन देश के निर्वासित युवराज रजा पहलवी की अपील के बाद से तेज हुआ है. रजा पहलवी ईरान के आखिरी शाह मोहम्मद रजा पहलवी के बेटे हैं. 1979 की इस्लामिक क्रांति के दौरान उनके पिता को सत्ता से हटा दिया गया था. युवराज रजा वर्तमान में अमेरिका में रह रहे हैं.

iran
Advertisment