खामनई ने ईरान की सुरक्षा के साथ-साथ किसी भी हमले का तुरंत और प्रभावी पलटवार का प्लान भी एक्टिवेट कर दिया है. उनके निर्देश पर मिसाइल, साइलो और आत्मघाती ड्रोन के अड्डों को सक्रिय कर दिया गया है. इजराइल या अमेरिकी अड्डों की ओर मिसाइल दागने के लिए सेफ पैसेज तैयार कर लिया गया है. मित्र देशों के डिफेंस सिस्टम से टकराने का जोखिम ना हो. इसके अलावा करमान के आसपास के रेगिस्तानी इलाके के लिए भी नोट जारी किया गया है. करमान में तरल ईंधन से चलने वाली बैलेस्टिक मिसाइलों के अड्डे हैं. इस क्षेत्र को सक्रिय करने का मतलब है ईंधन भरने की प्रक्रिया पूरी करना है. मिसाइलें लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
ईरान दुश्मन के रडार और सीमा पर जासूसी उपकरणों को निष्क्रिय करने को लेकर एक इलेक्ट्रॉनिक दीवार भी बना रहा है. इसका मकसद मिसाइलों या ड्रोन के लॉन्ग सिग्नेचर को लंबे वक्त तक के लिए छिपाना है. इसके लिए ईरान ने पूरी पश्चिमी सीमा में उच्च तीव्रता के जैमर लगाए हैं. ईरान के आत्मघाती ड्रोंस के बेस हैं. ईरान का यह कदम बड़ी संख्या में ड्रोंस की तैनाती का संकेत देता है.