ईरान ने इजरायल के न्यूक्लियर ठिकाने​ को ढूंढ़ निकाला, दे दी धमकी

author-image
Mohit Saxena
New Update

ईरान और इजरायल के बीच तनातनी का दौर जारी है. इसके पीछे न्यूक्लियर संवर्धन मुख्य वजह है . अमेरिका और इजरायल नहीं चाहने हैं कि ईरान एक परमाणु संपन्न देश बने. दोनों का मानना है कि ईरान एक जिम्मेदार मुल्क नहीं है. वह बड़ी तबाही मचा सकता है. अमेरिका  आज से नहीं बल्कि काफी समय से ईरान का विरोध करता आया है. हालांकि अब बात सामने आ रही है कि ईरान ने इजरायल के न्यूक्लियर अड्डे को खोज निकाला है. उसने धमकी दी है कि अगर इजरायल नहीं मानता है तो वह उस पर​ बड़ा हमला करेगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, ईरान अब इजरायल के लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है. ईरान ने साफ शब्दों में कह दिया है कि वह न्यूक्लियर संवर्धन जारी रखेगा और अगर कोई देश उसे ऐसा करने से रोकता है तो उसको माकूल जवाब दिया जाएगा.

iran
      
Advertisment