Iran Crisis: रजा पहलवी ने खामेनेई के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, बोले- 48 घंटों में की 12 हजार से ज्यादा ईरानियों की हत्या

Iran Crisis:

Iran Crisis:

author-image
Suhel Khan
New Update
Reza Pahlavi and Khamenei

रजा पहलवी ने फिर खोला खामेनेई के खिलाफ मोर्चा Photograph: (Social Media)

Iran Crisis: ईरान में खामेनेई के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन को देश के निर्वासित प्रिंस रजा पहलवी और भड़का रहे हैं. इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया है जो ईरान में खामेनेई सत्ता के खिलाफ बगावत की आग को और सुलगा सकता है. दरअसल, शुक्रवार को रजा पहलवी ने वाशिंगटन डीसी में  एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने लोगों से एक बार फिर से सड़कों पर उतरने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान में 48 घंटों के दौरान 12 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या की गई.

Advertisment

Iran protest
Advertisment