/newsnation/media/media_files/2025/09/01/indonesian-mp-salary-cut-downs-today-news-in-hindi-2025-09-01-10-09-33.png)
Prabowo Subianto (x@prabowo)
इंडोनेशिया में सांसदों के भत्तों में कटौती की जाएगी. दरअसल, इंडोनेशिया में सांसदों के भत्तों को लेकर देश भर में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद सरकार को झुकना पड़ा. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने रविवार को इस फैसले की जानकारी दी. सरकार के खिलाफ जारी हिंसक प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है. बता दें, प्रदर्शन में पांच लोगों की मौत हो गई है.
सासंदों के अधिक वेतन और आवास भत्ते के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था. एक विरोध स्थल पर पुलिस की कार्रवाई में एक बाइक चालक की मौत हो गई थी, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन दंगों में बदल गया. राजनीतिक दलों के घरों को घेर लिया गया और सरकारी भवनों को निशाना बनाया गया.
वित्त मंत्री के घर में घुसे लुटेरे
वित्त मंत्री मुल्यानी इंद्रावती के घर में रात में लुटेरे घुस आए थे. हालांकि, उस वक्त वे घर पर नहीं थी. सोमवार को अधिक प्रभावी विरोध प्रदर्शन की प्लानिंग की गई है. राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो की घोषणा के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन वापस नहीं लिया.
इंडोनेशिया की ये खबर भी पढ़ें- US-Russia: इंडोनेशिया में लड़ाकू विमान तैनात करने के लिए रूस ने बनाई योजना, टेंशन में आ गए डोनाल्ड ट्रंप
छात्र समूह ने कही ये बात
इंडोनेशिया के सबसे बड़े छात्र समूह आल इंडोनेशियन स्टूडेंट्स एग्जीक्यूटिव्स बॉडी के प्रमुख मुजम्मिल इहसान ने कहा कि सांसदों के सिर्फ भत्ते में कटौती करना काफी नहीं है. आगे के प्रदर्शनों पर हम विचार कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों के खौफ में हैं इंडोनेशयाई मंत्री
बता दें, राष्ट्रपति भवन में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ प्रबोवो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान, उन्होंने कहा कि वे कई नीतियों को रद्द करेंगे, जिसमें सांसदों के भत्ते को आकार देने और विदेश कार्य यात्राओं पर रोक शामिल है. बता दें, इंडोनेशियाई मंत्रियों को इतना डर लग रहा है कि वे स्पेशल नंबर प्लेटों की बजाए सामान्य नंबंर प्लेटों से राष्ट्रपति भवन पहुंचे. बता दें, इंडोनेशिया की सेना देश के कई प्रमुख मंत्रियों के घरों और सरकारी प्रतिष्ठानों को सुरक्षा प्रदान कर रही है.
इंडोनेशिया की ये खबर भी पढ़ें- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने की जयशंकर की तारीफ, तो हंसने लगे पीएम मोदी, पढ़ें पूरा माजरा