/newsnation/media/media_files/2025/09/12/dallas-news-2025-09-12-11-18-57.jpg)
क्राइम न्यूज Photograph: (SM)
अमेरिका के डलास शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारतीय मूल के व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय चंद्र नागमल्लैया, जो मूल रूप से कर्नाटक से थे, बुधवार को अपने मोटल में एक कर्मचारी से विवाद के बाद हमले का शिकार हो गए.
खराब वॉशिंग मशीन ने ली जान
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नागमल्लैया ने अपने कर्मचारी योरडानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) को खराब वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी थी. नागमल्लैया ने यह बात सीधे न कहकर दूसरे कर्मचारी से अनुवाद करवाया, जिससे आरोपी नाराज हो गया. इसी गुस्से में उसने मछेटे (बड़ा धारदार हथियार) से नागमल्लैया पर हमला कर दिया.
आरोपी ने दौड़ाकर मारा
बताया जा रहा है कि नागमल्लैया हमले से बचने के लिए मोटल के पार्किंग एरिया से फ्रंट ऑफिस की ओर भागे, लेकिन आरोपी ने उनका पीछा कर लिया. इस दौरान नागमल्लैया की पत्नी और 18 वर्षीय बेटा भी उन्हें बचाने के लिए आगे आए, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया.
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
घटना की क्रूरता यहीं नहीं रुकी. हमलावर ने नागमल्लैया का सिर धड़ से अलग कर दिया और फिर उसे लात से ठोकर मारते हुए उठाकर डंपस्टर की ओर ले गया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में आरोपी को खून से लथपथ, हाथ में सिर और मछेटे लिए देखा जा सकता है. पुलिस ने उसे डंपस्टर के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. दूतावास ने कहा, “डलास में भारतीय नागरिक चंद्र नागमल्लैया की कार्यस्थल पर निर्मम हत्या कर दी गई. हम उनके परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. आरोपी पुलिस हिरासत में है और हम मामले की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं.”
आरोपी का बैकग्राउंड आपराधिक
आरोपी कोबोस-मार्टिनेज पर अब ‘कैपिटल मर्डर’ का केस दर्ज किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें ह्यूस्टन में वाहन चोरी और मारपीट जैसे मामले शामिल हैं. इस जघन्य हत्या ने भारतीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है और अब सभी की निगाहें अमेरिकी अदालत की कार्यवाही पर टिकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'देश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है', कांग्रेस सदस्य ने चार्ली किर्क की हत्या की निंदा की