अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन पर संकट, एक महीने से ICE हिरासत में

अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के व्यवसायी परमजीत सिंह को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने लगभग एक महीने से हिरासत में रखा हुआ है.

अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के व्यवसायी परमजीत सिंह को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने लगभग एक महीने से हिरासत में रखा हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
news

वर्ल्ड न्यूज Photograph: (SM)

अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के व्यवसायी परमजीत सिंह को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने लगभग एक महीने से हिरासत में रखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 30 जुलाई को भारत से लौटते समय शिकागो के ओ’हेयर एयरपोर्ट पर एक पुराने मामले के कारण गिरफ्तार किया गया।

पुराना मामला बना वजह

Advertisment

परमजीत सिंह पिछले 30 सालों से अमेरिका में रह रहे हैं और उनके पास स्थायी निवासी (ग्रीन कार्ड) का दर्जा है। उनके बच्चे अमेरिका में जन्मे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की ओर से उनके खिलाफ एक बहुत पुराने केस का हवाला दिया गया है।

खराब स्वास्थ्य के बावजूद हिरासत

वकील लुइस एंजेल्स के अनुसार, परमजीत सिंह ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन तक एयरपोर्ट पर ही रखा गया और जब तबीयत बिगड़ी तो इमरजेंसी रूम (ER) में भर्ती कराया गया. परिवार को उनकी हालत की जानकारी नहीं दी गई, बल्कि बाद में अस्पताल का बिल आने पर उन्हें इस बारे में पता चला. इसके बाद सिंह को 20 दिन इंडियाना के डिटेंशन सेंटर में और फिर केंटकी के एक अन्य सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया.

अदालत से राहत लेकिन अब भी अड़चन

जज ने फैसला दिया कि परमजीत सिंह बॉन्ड पर रिहा हो सकते हैं, लेकिन एंजेल्स का कहना है कि एजेंसी “कोर्ट टैक्टिक्स” अपनाकर और नियमों को तोड़-मरोड़कर उन्हें अब भी हिरासत में रखे हुए है. वकील ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि एक संघीय जज यह तय करेंगे कि होमलैंड सिक्योरिटी ने गलत किया है और परमजीत सिंह को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए।”

परिवार की अपील

परमजीत सिंह के भाई चरणजीत सिंह ने बताया कि वे बॉन्ड भरने और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। अब अगला कदम यह है कि मामला फेडरल कोर्ट में ले जाया जाए।

व्यापक असर

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कई ग्रीन कार्ड धारकों को दशकों पुराने मामलों के आधार पर हिरासत में लिया गया है. परमजीत सिंह का मामला इन्हीं में से एक है, जिसने भारतीय मूल के समुदाय में चिंता बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप ने साउथ कोरियन बैटरी प्लांट पर गिरफ्तार किए गए कामगारों को बताया 'अवैध विदेशी'

world News News World News In Hindi hindi Latest World News Latest World News In Hindi World News USA News
Advertisment