Advertisment

Russia: रूसी नौसेना दिवस में शामिल हुए भारतीय नौसैनिक, राष्ट्रपति पुतिन ने किया अभिवादन

रूस के 328वें नौसेना दिवस पर भारतीय नौसैनिकों ने हिस्सा लिया. भारतीय युद्धपोत आईएनएस तबर भी इस समारोह का हिस्सा था. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय नौसैनिकों से सलामी ली और उन्हें बधाई दी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Russian Port
Advertisment

आज रूस का नौसेना दिवस है. भारतीय नौसैनिकों ने रूस के 328वें नौसेना दिवस में हिस्सा लिया. रूसी राष्ट्रपति ने इस मौके पर भारतीय नौसैनिकों से सलामी ली. भारतीय युद्ध पोत आईएनएस तबर रूसी समारोह में शामिल हुआ. पुतिन ने भारतीय नौसैनिकों का अभिवादन किया. उन्होंने भारतीय जवानों को बधाई दी. कैप्टन एम.आर हरीश ने INS तबर की कमान संभाली. INS तबर पर कैप्टन हरीश के साथ 280 सदस्यों का क्रू भी मौजूद था।

पीटर्सबर्ग में हुआ जश्न

रूसी शहर सेंट पीटर्सबर्ग में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. 328वें नेवी डे में 200 से अधिक जहाजों ने हिस्सा लिया था. 15 हजार नौसैनिक भी समारोह में मौजूद थे. परेड के बाद रूसी नेवल बेस और पीटर्सबर्ग में म्यूजिक कॉन्सर्ट, आर्मी बैंड और आतिशबाजी हुई. रूस से पहले आईएनएस तबर जर्मनी में था. 17 जुलाई को जर्मनी पहुंचा युद्धपोत 3 दिन हमबर्ग पोर्ट पर ही रहा. आम नागरिकों के लिए खोला गया था. यहां भारतीय जवानों ने जर्मन नेवी के अफसरों से मुलाकात की थी. 

अब जानें आईएनएस तबर के बारे में

बता दें, यह एक एडवांस तलवार क्लास का युद्धपोत है. 1997 में खरीदे गए क्रिवाक-III युद्धपोत से भारत ने इसे विकसित किया था. बाल्टिक शिपयार्ड ने इसे तैयार किया था. 2004 में नौसेना में इसे कमीशन दिया गया. इसकी टॉप स्पीड 30 नॉट्स है. वेसल्स, सबमरीन और एयर टार्गेट्स से निपटने के लिए इसे डिजाइन किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, तबर रूस की नेवी के साथ INDRA-24 नौसेनिक युद्धाभ्यास में भाग लेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस दौरा

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रूस गए थे. वहां उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की. दोनों खास दोस्तों ने गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया था. उन्होंने द्विपक्षीय बैठक की, इस दौरान पीएम मोदी ने एक अच्छे दोस्त की तरह पुतिन को युद्ध न करने की सलाह भी दी. हालांकि, पीएम मोदी के दौरे से पश्चिमी देश जरूर तिलमला गए थे.

russia
Advertisment
Advertisment
Advertisment