बांग्लादेश में अशांति के बाद भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए वीजा सेवाएं निलंबित कीं

बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर चटगांव में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र की सभी सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update

बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर चटगांव में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र की सभी सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी हैं.

बांग्लादेश में लगातार बढ़ रही हिंसा और अल्पसंख्यकों पर हमलों के बीच भारत ने एक बड़ा और सख्त कदम उठाया है. बांग्लादेश के दूसरे सबसे बड़े शहर चटगांव में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र की सभी सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी गई हैं. यह फैसला ऐसे वक्त पर लिया गया है जब बांग्लादेश में भारतीय हिंदू युवक जीतू की हत्या और युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं. भारत ने साफ संकेत दिया है कि सुरक्षा और मानवाधिकार से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. 

Advertisment

पूरे मामले को और गंभीर बना दिया 

भारतीय हिंदू युवक की हत्या ने इस पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है. आरोप है कि युवक को भीड़ ने निशाना बनाया और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने भारत में गहरी चिंता पैदा कर दी है.   इससे पहले भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों की खबरें सामने आती रही हैं. 

ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई

दीपू की हत्या को लेकर भारत की नजर बांग्लादेश की कानून व्यवस्था और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर टिक गई है. इस पृष्ठभूमि में भारत का यह कदम केवल कूटनीतिक ही नहीं बल्कि मानवीय सुरक्षा से जुड़ा माना जा रहा   है. इसी बीच बांग्लादेश की राजनीति भी उथल-पुथल से गुजर रही है. छात्र आंदोलन के प्रमुख नेता और आगामी चुनाव के उम्मीदवार शरीफ उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई है. 

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई

बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादी की मौत के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा और तोड़फोड़ शुरू हो गई. चटगांव में भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास पर पथराव की घटना ने हालात को और गंभीर बना दिया. इसके बाद भारत और बांग्लादेश दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई. भारतीय वीजा आवेदन केंद्र आईवीएससी के अनुसार चटगांव में वीजा से जुड़ी सभी सेवाएं 31 दिसंबर से अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं. बयान में कहा गया है कि सुरक्षा हालात की समीक्षा के बाद ही सेवाएं बहाल करने का फैसला होगा. इस बीच बांग्लादेश के सिलहट में स्थित भारतीय सहायक उच्चायोग और वीजा केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Bangladesh
Advertisment