/newsnation/media/media_files/2025/08/25/pakistan-flood-25-august-2025-08-25-12-49-15.jpg)
पाकिस्तान में बाढ़ का कहर Photograph: (Social Media)
Pakistan Flood: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते भले ही खराब रहे हों लेकिन भारत ने हमेशा पड़ोसी होने का फर्ज निभाया है. इनदिनों पाकिस्तान में भारी बारिश और भीषण बाढ़ का कहर है, ऐसे में भारत ने पाकिस्तान को एक खास संदेश भेजा है. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहली बार है जब भारत ने पाकिस्तान से संपर्क किया है. दरअसल, पहलगाम हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था. इस बीच भारत ने पाकिस्तान से संपर्क कर उसे बाढ़ के खतरे से आगाह किया है.
भारतीय उच्चायोग ने भेजा संदेश
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान को संदेश भेजा है जिसमें कहा गया है कि जम्मू में तवी नदी में भयंकर बाढ़ आने की आशंका है. जिसका असर पाकिस्तान में भी बड़े स्तर पर देखने को मिल सकता है. भारत के इस संदेश के बाद पाकिस्तान ने देश में अलर्ट जारी कर दिया है.
पहगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा था तनाव
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये चरम पर पहुंच गया था. क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. जिसमें 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था. इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इससे बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला किया था लेकिन भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
वहीं सिंधु जल संधि को निलंबित करने से पाकिस्तान के सामने मुसीबत खड़ी हो गई. क्योंकि सिंधु नदी बेसिन की नदियां भारत से पाकिस्तान की ओर जाती हैं. ऐसे में भारत के नियंत्रण से पाकिस्तान पर जल संकट के बादल मंडराने लगा. इन सबके बावजूद भारत ने पाकिस्तान के आम लोगों की पहरवाह करते हुए पाकिस्तान को बाढ़ के खतरे की चेतावनी भेजी है.
पाकिस्तान में बाढ़ ने मचाई तबाही
बता दें कि इनदिनों पाकिस्तान में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. जिससे देश के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. पंजाब प्रांत में भारी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने अलगे 48 घंटों तक इसके जारी रहने का अलर्ट जारी किया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों से 24 घंटों में करीब बीस हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें: CBI से समन मिलने के अगले ही दिन मैंने इस्तीफा दे दिया था... 130वें संशोधन विधेयक पर क्या बोले अमित शाह
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंट हैं परिणीति चोपड़ा, शादी के डेढ़ साल बाद पति राघव चड्डा संग दी गुड न्यूज