India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर को तैयार, ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई है. इसकी पुष्टि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके की है.

India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद युद्धविराम पर सहमति जताई है. इसकी पुष्टि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके की है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump update

donald trump (social media)

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भारत और पाकिस्तान पूरी तरह से सीजफायर को तैयार है. उनका पोस्ट ऐसे समय पर सामने आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. ट्रंप ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. लंबी मध्यस्था के बाद ऐसा संभव हो पाया है. इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पोस्ट किया कि बीते 48 घंटों के दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उन्होंने भारत और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों के संग गहन चर्चा की. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ, भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी थे. 

Advertisment

तुरंत प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई

वहीं, पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान ने तुरंत प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को लेकर कोशिश की है, मगर अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना. भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक घोषित हुए संघर्षविराम के पीछे बड़ी कूटनीतिक वजह है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश  मंत्री एस.जयशंकर बीते काफी दिनों से अमेरिकी समकक्षों के साथ लगातार बातचीत में शामिल थे. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पोस्ट किया कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.

सीजफायर शाम 5 बजे से लागू

इस दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रमी मिसरी ने MEA  प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत-पाकिस्तान में युद्धविराम लागू हो चुका है. भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर लागू किया है. दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO की बातचीत हुई. इसके बाद सीजफायर शाम 5 बजे से लागू हो चुका है. 

Donald Trump india pakistan tension India Pakistan Tension Pakistan Operation Sindoor
      
Advertisment