/newsnation/media/media_files/2025/05/10/nTmUiZqTdOeXhULrNlTh.jpg)
India Pakistan Tension: पाकिस्तान से तनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इसके मुताबिक पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर जोरदार धमाके हुए हैं. ये धमाके 9-10 मई के दर्मियानी रात हुए हैं. पाकिस्तान की आर्मी की ओर से ये दावा किया गया है कि भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर अटैक किया है. इसमें मुरीद एयरबेस, शोरकोट एयरबेस और रावलिपिंडी नूर खान एयरबेस पर अटैक किया गया है. ISPR के डीजी शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर हमले किए गए हैं. ये धमाके काफी जोरदार थे. हालांकि भारत या भारतीय सेना की ओर से इन हमलों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
🚨 PAKISTAN CLAIMS INDIA FIRED SIX BALLISTIC MISSILES AT ITS OWN TERRITORY – REPORTS
— Sputnik (@SputnikInt) May 9, 2025
Pakistan’s military (ISPR) alleged that India launched six ballistic missiles from its Adampur base, with five landing in Amritsar and one intercepted nearby, Reuters reported.
💬 "One missile… https://t.co/JfBOSMp7qjpic.twitter.com/LT1qYU3dvA
पूरा हवाई क्षेत्र बंद किया
वहीं पाकिस्तान ने NOTAM जारी कर अगले आदेश तक अपना पूरा हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। यह कदम पाकिस्तानी सेना की ओर से पाकिस्तान में तीन वायुसेना ठिकानों पर हमले की घोषणा के बाद उठाया गया है।
Pakistan shuts down airspace to all type of traffic pic.twitter.com/W2R5VekemC
— Mossad Commentary (@MOSSADil) May 9, 2025
भारतीय सेना ने नहीं की पुष्टि
पाकिस्तान आर्मी ने भले ही दावा किया हो कि उनके तीन एयरबेस पर भारत की ओर से हमले किए गए हों. लेकिन इस अटैक को लेकर भारत या फिर भारतीय सेना की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है औऱ न ही इन हमलों की पुष्टि की गई है. अभी तक सिर्फ पाकिस्तानी सेना ने ही ये दावा किया है कि उन हवाई क्षेत्रों पर देर रात धमाका हुआ है. पाकिस्तानी आर्मी के ये दावे झूठे भी हो सकते हैं, खोखले भी हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें - India Pakistan Tension: देश में नहीं खाद्यान्न की कमी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया भरपूर स्टॉक
यह भी पढ़ें - IMF ने पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर का दिया कर्ज, भारत ने विरोध जताते हुए वोटिंग से बनाई दूरी