सीजफायर को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान, सिंधु जल समझौता और कश्मीर मुद्दे पर कही ये बात

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिनों तक भारी तनाव बना रहा, लेकिन शनिवार को सीजफायर की घोषणा होने के इसमें थोड़ी सी कमी आई हैं. अब इसे लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है.

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिनों तक भारी तनाव बना रहा, लेकिन शनिवार को सीजफायर की घोषणा होने के इसमें थोड़ी सी कमी आई हैं. अब इसे लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pak Defense Minister Khwaja Asif

सीजफायर को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान Photograph: (Social Media)

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर का एलान किया गया. हालांकि इसके कुछ घंटे बाद ही घाटी में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई. लेकिन अब हालात पहले से बेहतर हो गए हैं. इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान सामने आया है. पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि है यदि भविष्य में भारत के साथ बातचीत होती है, तो कश्मीर, सिंधु जल संधि समझौता और आतंकवाद जैसे बड़े मुद्दों को उसमें शामिल किया जा सकता है.

Advertisment

सीजफायर पर कायम रहेंगे हम- ख्वाजा आसिफ

एक टीवी चैनल से इंटरव्यू के दौरान ख्वाजा आसिफ ने कहा कि, 'यह तीन अहम मुद्दे हैं जिनपर चर्चा हो सकती है, हम सीजफायर पर कायम रहेंगे.' दरअसल, ख्वाजा आसिफ भारत के साथ लंबे समय से चले आ रहे विवादित विषयों की ओर इशारा कर रहे थे. जिन्हें लेकर पहले भी कई बार बातचीत हो चुकी है लेकिन उसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है.

भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ये बयान उस समय आया है जब भारत-पाकिस्तान जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमत हो गए. पाकिस्तान ने इसे सीजफायर समझौता बताया है जबकि भारत ने इसे केवल "आपसी समझ" करार दिया है.

और क्या बोले ख्वाजा आसिफ?

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि, अगर यह सीजफायर स्थायी शांति की दिशा में पहला कदम साबित होता है, तो इसे सकारात्मक संकेत माना जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अभी कुछ भी कह पाना जल्दबाज़ी होगी. बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया. इस दौरान भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी लॉन्चपैड्स पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए. इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर रॉकेट और मिसाइल से हमला किया. जिससे दोनों देशों के बीच भारी तनाव पैदा हो गया.

ख्वाजा आसिफ ने शांति की जताई उम्मीद

इसी के साथ पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने उम्मीद जताई कि समय के साथ शांति की संभावनाएं भी बन सकती हैं. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि भारत और खासकर उसकी नेतृत्वकारी राजनीति एक दिन पूरे दक्षिण एशिया के भविष्य को अपने दलगत हितों से ऊपर रखेगी.' ख्वाजा आसिफ ने उन देशों की भी तारीफ की, जिन्होंने हाल ही में पैदा हुए तनाव में कूटनीतिक संतुलन बनाए रखने में मदद की. इसमें उन्होंने चीन, तुर्किये, अज़रबैजान और खाड़ी के देशों का विशेष रुप से जिक्र किया.

World News Khawaja Asif Pakistan defence minister Operation Sindoor India Pakistan Ceasefire
      
Advertisment