कनाडा में भारत ने खोला पहला वूमन सेंटर, संकट में फंसी महिलाओं की करेगा मदद

Women Center in Canada: टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने संकट में फंसी भारतीय महिलाओं की मदद के लिए एक विशेष 'वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन' की शुरुआत की है.

Women Center in Canada: टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने संकट में फंसी भारतीय महिलाओं की मदद के लिए एक विशेष 'वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन' की शुरुआत की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Canada Women Center

Women Center in Canada: टोरंटो स्थित भारतीय दूतावास ने संकट में फंसी भारतीय महिलाओं की मदद के लिए एक विशेष 'वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन' की शुरुआत की है. यह पहल कनाडा में एक 30 वर्षीय भारतीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कुछ ही दिनों बाद सामने आई है. इस घटना ने प्रवासी भारतीय समुदाय, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.

Advertisment

किन महिलाओं को मिलेगी इस सेंटर से मदद

यह हेल्प सेंटर केवल भारतीय पासपोर्ट धारक महिलाओं के लिए बनाया गया है. इसका उद्देश्य घरेलू हिंसा, शारीरिक या मानसिक दुर्व्यवहार, पारिवारिक विवाद, परित्याग, शोषण और कानूनी समस्याओं से जूझ रही महिलाओं को एक ही स्थान पर समग्र सहायता उपलब्ध कराना है. दूतावास के अनुसार, यह सेंटर पीड़ित महिलाओं को भटकने के बजाय सीधे सही मदद से जोड़ने का काम करेगा.

समन्वित और महिला-केंद्रित सहायता व्यवस्था

दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सेंटर कोऑर्डिनेटेड और लाभार्थी-केंद्रित मॉडल पर काम करेगा. इसका मतलब है कि पीड़ित महिला की जरूरत के अनुसार सहायता दी जाएगी. इसमें तुरंत काउंसलिंग, साइको-सोशल सपोर्ट, कानूनी सलाह और कनाडा में मौजूद कम्युनिटी व सोशल सर्विसेज तक पहुंच शामिल है. सभी सेवाएं स्थानीय कनाडाई कानूनों के दायरे में रहकर दी जाएंगी.

महिला प्रशासक संभालेंगी संचालन

इस हेल्प सेंटर के संचालन की जिम्मेदारी एक महिला-केंद्रित एडमिनिस्ट्रेटर को सौंपी गई है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मदद मांगने वाली महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक और संवेदनशील माहौल मिले. दूतावास ने साफ किया है कि हर मामले को गोपनीयता और सम्मान के साथ हैंडल किया जाएगा.

24x7 हेल्पलाइन से मिलेगी तत्काल मदद

इस सेंटर की एक अहम विशेषता इसकी 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन है। इमरजेंसी कॉल्स को तुरंत रिस्पॉन्ड किया जाएगा. इसके अलावा, पैनल में शामिल गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के माध्यम से भावनात्मक सहयोग, मानसिक सहारा और आवश्यकता पड़ने पर वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी. यह वित्तीय सहायता भारत सरकार के तय नियमों के तहत दी जाएगी.

प्रवासी भारतीय महिलाओं के लिए राहत की पहल

कनाडा में बड़ी संख्या में भारतीय महिलाएं पढ़ाई, नौकरी या पारिवारिक कारणों से रह रही हैं. ऐसे में यह सेंटर उनके लिए एक सुरक्षित सहारा बन सकता है. यह पहल न सिर्फ सहायता देने तक सीमित है, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और सुरक्षित महसूस कराने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें - Most Beautiful Countries: दुनिया के टॉप 5 खूबसूरत नजारों वाला देश जहां जाना हर किसी का सपना

World Canada
Advertisment