/newsnation/media/media_files/2024/10/27/8ULvWXm9dsGITZI65CYB.jpg)
Ind Vs Pak: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान को सीधा संदेश, ‘दिन में व्यापार, रात में आतंकवाद… अब ये नहीं चलेगा’
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Ind Vs Pak: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया. जयशंकर ने कहा कि दिन में व्यापार और रात में आतंकवाद… अब ये नहीं चलेगा. साथ ही उन्होंने मुंबई आतंकी हमले को लेकर भी पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया.
Ind Vs Pak: विदेश मंत्री एस जयशंकर का पाकिस्तान को सीधा संदेश, ‘दिन में व्यापार, रात में आतंकवाद… अब ये नहीं चलेगा’
Ind Vs Pak: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को सीधा संदेश दिया. जयशंकर ने कहा कि दिन में व्यापार और रात में आतंकवाद… अब ये नहीं चलेगा. मुंबई आतंकी हमले को याद करते हुए जयशंकर ने कहा कि जब भारत ने इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं करेगा. अगर कोई कुछ करता है, तो उसको उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. उन्होंने आतंकवाद को लेकर साफ किया, ‘जब हम जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं, तो इसका मतलब है कि जवाब जरूर दिया जाएगा.’
ये भी पढ़ें: अमेरिकी B2 बॉम्बर ने यमन में मचाही तबाही, हूतियों पर गिराया ऐसा बम जो 200 फीट नीचे बने बंकर को भी देता है उड़ा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘मुंबई भारत और दुनिया के लिए आतंकवाद-रोधी अभियान का प्रतीक है. जब हम यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के मैंबर थे, तब हम काउंटर-टेररिज्म कमिटी के अध्यक्ष थे. हमने पहली बार सुरक्षा परिषद की बैठक मुंबई के उस होटल में की थी, जहां आतंकवादी हमला हुआ था. जब दुनिया देखती है कि आतंकवाद की इस चुनौती के सामने कौन मजबूती से खड़ा है, तो लोग कहते हैं - भारत.’
ये भी पढ़ें: Hezbollah को दोहरा झटका, Israel ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को भी किया ढेर, जानें- कौन था हाशिम सफीद्दीन
एस जयशंकर ने कहा कि, ‘आज हम आतंकवाद से लड़ने में लीडर हैं. मुंबई में जो हुआ, उसे हमें फिर से नहीं होने देना चाहिए. हमें आतंकवाद को भी उजागर करना है. अगर इस तरह का हमला फिर होता है, तो आज का भारत बर्दाश्त नहीं करेगा. मोदी सरकार में ये बदलाव आया है. हम आतंकवाद का खुलासा करेंगे. खुलेआम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. अगर कहीं कुछ होता है, तो हम एक्शन लेंगे. आतंकवाद को लेकर हमारा स्टैंड एकदम स्पष्ट है.’
#WATCH | Mumbai | EAM S Jaishankar says, "Mumbai is a symbol of counter-terrorism for India and the world. When we were a member of the UNSC, we were president of the counter-terrorism committee. We held the security council meeting for the first time in the hotel where a… pic.twitter.com/BzOHznlvUF
— ANI (@ANI) October 27, 2024
ये भी पढ़ें: महाविनाशक है बंकर बस्टर बम, जिससे Hezbollah की धज्जियां उड़ा रहा Israel, आखिर क्यों इसी का कर रहा इस्तेमाल?
उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार सीमा सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी अभियान और भारत के पड़ोस में अस्थिरता को अच्छी तरह से मैनेज कर रही है. उन्होंने कहा, ‘चाहे वह सीमा सुरक्षा हो, आतंकवाद-रोधी अभियान हो या हमारे पड़ोस में अस्थिरता हो- हम इसे अच्छी तरह से मैनेज कर रहे हैं. दुनिया के क्षेत्रों में तनाव है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में पहल की, वे रूस गए, उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात की.’
ये भी पढ़ें: क्या है Triphallia, जिसकी वजह से शख्स के पास थे तीन प्राइवेट पार्ट, डॉक्टर्स हैरान!