मुनीर की आलोचना करोगे तो मारे जाओगे, इमरान खान के पूर्व सहायक पर ब्रिटेन में हिंसक हमला

इमरान खान के पूर्व सहायक मिर्जा शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में उनके घर में घुसकर हमला किया गया. हमले में उनकी नाक और जबड़े में फ्रैक्चर हुआ. अकबर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के इशारे पर यह हमला कराया गया.

इमरान खान के पूर्व सहायक मिर्जा शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में उनके घर में घुसकर हमला किया गया. हमले में उनकी नाक और जबड़े में फ्रैक्चर हुआ. अकबर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के इशारे पर यह हमला कराया गया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Former aide Mirza Shahzad Akbar

पूर्व सहायक मिर्जा शहजाद अकबर Photograph: (X)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी और पूर्व सहायक मिर्जा शहजाद अकबर पर ब्रिटेन में उनके घर के भीतर घुसकर गंभीर हमला किया गया. इस हमले में उनकी नाक और जबड़े में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अकबर ने आरोप लगाया है कि यह हमला पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की आलोचना करने के कारण कराया गया.

Advertisment

दरवाजा खोलते ही हुआ हमला

मिर्जा शहजाद अकबर ने जियो न्यूज को दिए बयान में बताया कि सुबह करीब 8 बजे उनके घर की घंटी बजी, जिससे उनकी नींद खुली. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, एक गोरे रंग का व्यक्ति उनके घर में घुस आया और कई मिनट तक उन्हें मुक्कों से पीटता रहा. अकबर ने बताया कि उन्होंने विरोध किया, जिसके बाद हमलावर वहां से चला गया.

कुछ ही देर में उनका परिवार जाग गया और नीचे आकर उन्हें घायल अवस्था में देखा. अकबर के अनुसार, हमलावर करीब एक मिनट बाद फिर वापस लौटा और दोबारा हमला किया. इस बार उसने हमले के दौरान वीडियो और तस्वीरें भी बनाईं. इस दूसरी मारपीट में उनकी हालत और बिगड़ गई.

बुरी तरह से घायल हुए अकबर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में अकबर की नाक और जबड़े में गंभीर फ्रैक्चर हुआ है. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की निगरानी में उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन चोटें गंभीर हैं.

मुनीर को लेकर अकबर रहते हैं मुखर

मिर्जा शहजाद अकबर पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर के मुखर आलोचक रहे हैं. हाल ही में उनके एक वायरल भाषण में उन्होंने बिना नाम लिए मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा था कि पाकिस्तान को पिछले साढ़े तीन सालों से डर और आतंक के जरिए चलाने की कोशिश की गई. अकबर ने कहा कि अपहरण, धमकी और दमन के जरिए विपक्ष को चुप कराने की नीति अपनाई गई, लेकिन यह रणनीति असफल रही.

अकबर ने हमले के बाद कहा कि उनके घर पर हमला कराकर भी उन्हें डराया नहीं जा सका. उन्होंने आरोप लगाया कि डर और दहशत अब उस व्यक्ति के भीतर है जो आज भी बुलेटप्रूफ सुरक्षा में घूम रहा है.

पहले भी हो चुका है हमला

अकबर के समर्थकों का आरोप है कि यह हमला पूरी तरह से राजनीतिक मकसद से किया गया. बताया गया है कि अप्रैल 2022 में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अकबर को अपने परिवार के साथ पाकिस्तान छोड़कर भागना पड़ा था. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में भी उन पर पाकिस्तान में एसिड अटैक का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं सामने आई थीं.

ब्रिटने पुलिस ने क्या कहा? 

ब्रिटेन की स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमलावर की पहचान और उसके पीछे की मंशा को लेकर पूछताछ जारी है. इस घटना ने एक बार फिर पाकिस्तान की राजनीति और विदेशों में रह रहे असंतुष्ट नेताओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- नोएडा में थार का तांडव, नाबालिग ने कई लोगों को कुचला, वायरल हो रहा है एक्सीडेंट भयावह वीडियो

pakistan
Advertisment