/newsnation/media/media_files/2025/12/12/husband-on-rent-2025-12-12-17-31-31.jpg)
Husbands are Available For Rent: दुनियाभर से आए दिन अजबी तरह की खबरें सामने आती रहती हैं. इन खबरों को देखकर कई बार तो हम चौंक भी जाते हैं. एक ऐसी ही खबर इन दिनों काफी वायरल हो रही है. दरअसल एक देश ऐसा है जहां किराए पर पति मिल रहे हैं. जी हां ये देश है यूरोप का लातविया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लातविया में किराए पर पति क्यों मिल रहे हैं. इसके पीछे की वजह क्या है?
क्यों लातविया में किराए पर मिल रहे पति?
आपको बता दें कि लातविया में जेंडर बैलेंस गंभीर रूप से बिगड़ा हुआ है यहां महिलाओं की संख्या पुरुषों से 15.5 फीसदी ज्यादा है जो यूरोपीय संघ के औसत से लगभग तीन गुना ज्यादा है. इस असंतुलन ने समाजिक संबंधों से लेकर घरेलू ढांचे तक सब पर प्रभाव डाला है. लातविया के सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ब्यूरो (CSB) के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 44.6 प्रतिशत वयस्क आबादी शादीशुदा है, जबकि लगभग 29.6% लोग सिंगल हैं. शादी की कम दरों और पुरुषों की कमी की वजह से देश में एक नया चलन तेजी से उभर रहा है ‘किराये पर पति’ (Temporary Husband) रखना.
किराये पर पति रखने की जरूरत क्यों पड़ रही है?
लातविया में महिलाओं का कहना है कि पुरुषों की कमी केवल रिश्तों में ही नहीं, बल्कि रोजमर्रा के कामों में भी दिखाई देती है. घर की मरम्मत, तकनीकी काम, भारी सामान उठाना या घरेलू जिम्मेदारियों में मदद इन कार्यों के लिए योग्य पुरुष आसानी से उपलब्ध नहीं होते.
देश की जनसंख्या संरचना इस समस्या की मूल वजह है...
- लातवियाई महिलाएं औसतन पुरुषों से 11 साल ज्यादा जीवित रहती हैं, जो पूरे यूरोपीय संघ में सबसे बड़ा अंतर है.
- पुरुषों में आत्महत्या की दर बहुत अधिक है- 80% से ज्यादा केस पुरुषों के हैं.
- क्रूड डेथ रेट 1,000 लोगों पर 14.9 है, जो उम्र बढ़ने के साथ पुरुष जनसंख्या को और कम कर देता है.
इन कारणों से कई महिलाएं घरेलू काम निपटाने के लिए पेशेवर 'हसबैंड फॉर हायर' सेवाओं का सहारा ले रही हैं. ये पुरुष अस्थायी आधार पर काम करते हैं और किसी भी तरह का वैवाहिक संबंध नहीं होता.
जनसंख्या का मौजूदा स्वरूप
साल 2025 की शुरुआत में लातविया की कुल आबादी 18.57 लाख थी. इसमें से लगभग 63% कामकाजी उम्र के लोग हैं, जबकि बच्चे और किशोर (0–14 वर्ष) 15.1% हैं. राजधानी रीगा के आसपास बच्चों का अनुपात और ज्यादा यानी 15.7% पाया गया. माइग्रेशन आंकड़े बताते हैं कि पिएरीगा क्षेत्र की जनसंख्या बढ़ रही है और प्रवास करने वालों में से 72.9% लोग लौटकर आने वाले (returnees) हैं.
ये है जनसंख्या घटने की असली वजह
- लातविया की आबादी 2024 की तुलना में 1% (लगभग 18.4 हजार) कम हुई है. गिरावट की दो बड़ी वजहें हैं:
- जन्मों से अधिक मौतें: 0.7% यानी लगभग 13.8 हजार की कमी.
- नकारात्मक प्रवास: नेट माइग्रेशन -0.3% (4.6 हजार)
हालांकि, लातविया मूल के नागरिकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन कुल आबादी में कमी का असर समाज के हर स्तर पर दिख रहा है.
जनसंख्या असंतुलन ने बदली जीवनशैली
पुरुषों की घटती संख्या और सामाजिक दूरी के कारण लातविया में महिलाओं को 'किराये के पति' जैसी अनोखी सेवाओं पर निर्भर होना पड़ रहा है. यह वैश्विक जनसांख्यिकीय असंतुलन का एक अनोखा लेकिन गंभीर उदाहरण बन चुका है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us