/newsnation/media/media_files/2025/09/24/ground-collapsed-in-bangkok-2025-09-24-18-17-59.jpg)
बैंकॉक न्यूज Photograph: (X)
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बुधवार सुबह ऐसा हादसा हुआ, जिसने लोगों को दहशत में डाल दिया. सुबह लगभग सात बजे शहर के बीचों-बीच अचानक सड़क धंस गई और देखते ही देखते करीब 50 फीट गहरा गड्ढा बन गया. यह घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए. हादसे के दौरान सड़क पर चल रही कई गाड़ियां उस गहरी खाई में समा गईं.
एकदम से अफरातफरी बन गया माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क अचानक से धंस गई और धीरे-धीरे पूरा हिस्सा नीचे धंसता चला गया. इस दौरान वहां खड़ी या गुजर रही गाड़ियां भी गहरे गड्ढे में गिर गईं. आसपास लगे बिजली के खंभे तक इस धंसान में समा गए. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे.
गवर्नर चाडचार्ट सिट्टीपंत ने बताया कि इस घटना में कम से कम तीन गाड़ियां गड्ढे में समा गईं. हालांकि,अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि सड़क अचानक टूटती है और कुछ ही सेकंड में गहरी खाई का रूप ले लेती है.
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. पूरे इलाके को घेरकर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल उस हिस्से में किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, ताकि बचाव कार्य में बाधा न हो.
आखिर कैसे हुआ ये सबकुछ?
शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस जगह हादसा हुआ है, उसके पास ही रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इसी निर्माण की वजह से मिट्टी अंदर से कमजोर हो गई और भारी दबाव के चलते सड़क धंस गई. हालांकि,अधिकारियों ने साफ किया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और असली कारण जल्द सामने लाए जाएंगे.
पहले भी हुई ऐसी घटना?
यह पहली बार नहीं है जब बैंकॉक में सड़क धंसने की खबर आई हो. लेकिन इस बार हादसे का आकार और असर काफी बड़ा है. विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार निर्माण कार्य और भूमिगत बदलाव ऐसे हादसों की वजह बन सकते हैं. फिलहाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटना स्थल के पास न जाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें. साथ ही मरम्मत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है.
ये भी पढ़ें- US: ‘दुनिया भर में हो रहे युद्धों को रोकने में भारत की भूमिका अहम’, अमेरिका में बोलीं इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी