America Houthi War: अमेरिकी हमलों के बाद हूती विद्रोहियों ने चली नई चाल, कई इलाकों में बिछाईं बारूदी सुरंगें

America Houthi War: अमेरिका ने पिछले दिनों यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अमेरिकी हमलों के बाद अब हूतियों ने भी नई चाल चलते हुए कई इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछा दी हैं.

America Houthi War: अमेरिका ने पिछले दिनों यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अमेरिकी हमलों के बाद अब हूतियों ने भी नई चाल चलते हुए कई इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछा दी हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update

America Houthi War: मध्य पूर्व के कई देश लंबे समय से गृह युद्ध की मार झेल रहे हैं. इन देशों में मौजूद विद्रोहियों की वजह से यहां के हालात बेहद खराब हैं. ईरान-इराक, लेबनान, सीरिया, यमन समेत कई ऐसे देश हैं जहां जीवन आसान नहीं है. इस बीच गुरुवार रात अमेरिका ने  यमन पर हवाई हमले कर दिए. इन हमलों में कम से कम छह दर्जन लोगों की मौत हो गई. जबकि 170 से ज्यादा लोग घायल हो गए. ये हवाई हमले हूती विद्रोहियों के ईंधन और आर्थिक संसाधनों को कमजोर करने के लिए किए गए. माना जा रहा है ये जंग अब जमीन पर भी छिड़ सकती है जिसके चलते हूती विद्रोहियों ने एक नई चाल चली है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.

world news in hindi houthi rebels Yemen Houthis America Attack on Houthis
Advertisment