इजरायली हमले में हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी की मौत, कई शीर्ष सैन्य अधिकारी भी निशाने पर

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को हूती-नियंत्रित सना पर हमला किया. इस हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी यमन की राजधानी सना में इज़राइली हवाई हमलों में मारे गए हैं.

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को हूती-नियंत्रित सना पर हमला किया. इस हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी यमन की राजधानी सना में इज़राइली हवाई हमलों में मारे गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Houthi Prime Minister Ahmed al-Rawi

अहमद अल-रहावी Photograph: (SM)

यमन की राजधानी सना में इजरायली हवाई हमलों में ईरान समर्थित हूती सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी मारे गए. यह जानकारी Euronews ने यमनी और इजरायली रिपोर्ट्स के हवाले से दी. बताया जा रहा है कि हमलों में हूती रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ स्टाफ समेत कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी निशाने पर आए.

सना पर इजरायली हवाई हमला

Advertisment

इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को हूती-नियंत्रित सना पर हमला किया. यह कार्रवाई चार दिन पहले हुए हूती मिसाइल और ड्रोन हमलों के जवाब में की गई. इजरायल ने दावा किया कि उसने हूती सैन्य ठिकानों, राष्ट्रपति भवन और अन्य अहम ठिकानों को निशाना बनाया. वहीं सना प्रशासन ने कहा कि हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई और 90 लोग घायल हुए.

हौती प्रधानमंत्री अल-रहावी अपने अपार्टमेंट में मारे गए. उनके कई करीबी सहयोगियों की भी मौत की खबर है. इजरायली सेना ने बयान में सिर्फ इतना कहा कि उसने हौती का एक सैन्य ठिकाना निशाना बनाया, लेकिन नाम स्पष्ट नहीं किया.

रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ स्टाफ भी मारे जाने की आशंका

इजरायली अधिकारियों ने कहा कि हमलों में हूती रक्षा मंत्री मोहम्मद अल-आतीफी और चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद अब्द अल-करीम अल-घामरी भी मारे गए हो सकते हैं. अल-घामरी इससे पहले एक इजरायली हमले में घायल हुए थे. अभी इजरायल मौत की आधिकारिक पुष्टि कर रहा है. हमले उस वक्त हुए जब हूती नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती का संबोधन प्रस्तावित था, लेकिन वे उस स्थान पर मौजूद नहीं थे.

इजरायल का सख्त संदेश

हमले को मंजूरी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज और सेना प्रमुख जनरल एयाल ज़मीर ने दी. कैट्ज़ ने चेतावनी दी कि जिन्होंने इजरायल पर हाथ उठाया है, उनका हाथ काट दिया जाएगा. 

बार-बार हमले कर रहे थे हूती

गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से हूती लगातार इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले कर रहे हैं. वे लाल सागर और अदन की खाड़ी में उन जहाजों को भी निशाना बना रहे हैं जिन्हें इजरायल से जुड़ा बताते हैं. हूती विद्रोही 2014 से यमन के बड़े हिस्से पर काबिज हैं और ईरान के तथाकथित एक्सिस ऑफ रेसिस्टेंस का हिस्सा माने जाते है. 

ये भी पढ़ें- इस्राइल का गाजा सिटी में बड़ा ऑपरेशन, एक रात में इस्राइली हमले में मारे गए 71 फलस्तीनी

Israel Attack News Israel attack Houthi insurgents houthi rebels Houthi rebels attack Houthi World News Hindi Latest World News In Hindi World News
Advertisment