/newsnation/media/media_files/2025/11/26/hong-kong-fire-in-buildings-2025-11-26-19-05-03.jpg)
Hong kong fire in buildings
Fire in Hong Kong: हॉन्गकॉन्ग के ताईपो में एक भीषण हादसा हो गया. यहां बहुमंजिला इमारतों में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. इस घटना में करीब 4 लोगों की मौत की खबर है और कई लोग घायल हुए हैं. मृतकों में एक दमकल कर्मी भी शामिल है. वहीं, कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और एक की स्थिति फिलहाल स्थिर है.
कब लगी आग
फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट (FSD) ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2:51 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगेड की टीमें बड़े पैमाने पर रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचीं. आग की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने इसे नंबर-4 अलार्म फायर घोषित किया, जो हॉन्गकॉन्ग में दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट स्तर है. आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था.
This fire in Hong Kong’s Tai Po district killed at least 13 people (including a fire man). It’s raging out of control through 7 of 8 towers of this public housing development that’s home to more than 4,000 people#HongKongpic.twitter.com/vZvljZrclM
— Ivan Watson (@IvanCNN) November 26, 2025
आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
ताइपो स्थित वांग फुक कोर्ट, जो आठ ब्लॉक वाला एक बड़ा रिहायशी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स है, में कई इमारतों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. लाइव फुटेज में तीन इमारतों से लगातार धुआं उठता दिखाई दिया. दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हुई हैं, जबकि पुलिस और बचाव दल इमारतों के अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के शुरुआती बयान में कहा गया कि कई लोग अंदर फंसे हैं और कुछ बुरी तरह झुलस गए हैं. शुरुआती आंकड़ों में घायलों की संख्या आठ बताई गई थी, जिनमें से तीन की हालत गंभीर थी.
इसलिए फैल गई आग
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कॉम्प्लेक्स के बाहर लगी बांस की मचान में आग तेज़ी से फैल गई, जिसने स्थिति को और भयावह बना दिया. बांस के ढांचे में आग आसानी से फैल जाती है, जिसके कारण लपटें तेजी से ऊंची इमारतों तक पहुंच गईं.
ताइपो हॉन्गकॉन्ग के उत्तरी हिस्से में स्थित है, जो चीन के शेनझेन बॉर्डर के पास है. आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने ताइ पो हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया है, और बसों के मार्ग डायवर्ट किए जा रहे हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने का ऑपरेशन जारी है.
यह भी पढ़ें: जापान में रिहायशी इलाके में लगी आग से मचा हाहाकार, एक की मौत, 170 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us