Hong Kong Building Fire: हॉन्गकॉन्ग की 8 इमारतों में भीषण आग, मृतकों की संख्या पहुंची 55, कई लापता

Hong Kong Building Fire: दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हुई है, अब तक सिर्फ एक ही बिल्डिंग की आग पर काबू पाया जा सका है. रेस्क्यू टीम आग बुझाने में जुटी हुईं हैं. हादसे में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है.

Hong Kong Building Fire: दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हुई है, अब तक सिर्फ एक ही बिल्डिंग की आग पर काबू पाया जा सका है. रेस्क्यू टीम आग बुझाने में जुटी हुईं हैं. हादसे में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Yashodhan Sharma
एडिट
New Update
Hong kong tai po massive fire broke out multi storey building many killed injuring several others Rescue operations underway

Hong Kong Building Fire

Hong Kong Building Fire: हॉन्गकॉन्ग के उत्तरी ताई पो जिले में बुधवार को एक 35 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी. हादसे में अब तक 55 लोगों की मौत हो चुकी है. 15 से अधिक लोग घायल है. वहीं 257 लोग अब भी लापता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 35 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग की वजह से कम से कम आठ बिल्डिंग झुलस गईं. अब तक सिर्फ एक ही बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया जा सका है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये बिल्डिंग बांस की मचान से ढके हुए थे. हॉन्गकॉन्ग में निर्माण और मरम्मत कार्यों में बांस की मचान का इस्तेमाल बहुत अधिक होता है. कहा जा रहा है कि आग बांस की वजह से ही तेजी से फैल गई.

कब लगी आग

फायर सर्विसेज डिपार्टमेंट (FSD) ने बुधवार को बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2:51 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. इसके कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगेड की टीमें बड़े पैमाने पर रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंचीं. आग की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने इसे नंबर-4 अलार्म फायर घोषित किया, जो हॉन्गकॉन्ग में दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट स्तर है. आग की ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था.

आग पर काबू पाने के प्रयास जारी

ताइपो स्थित वांग फुक कोर्ट, जो आठ ब्लॉक वाला एक बड़ा रिहायशी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स है, में कई इमारतों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. लाइव फुटेज में तीन इमारतों से लगातार धुआं उठता दिखाई दिया. दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हुई हैं, जबकि पुलिस और बचाव दल इमारतों के अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस के शुरुआती बयान में कहा गया कि कई लोग अंदर फंसे हैं और कुछ बुरी तरह झुलस गए हैं. शुरुआती आंकड़ों में घायलों की संख्या आठ बताई गई थी, जिनमें से तीन की हालत गंभीर थी.

इसलिए फैल गई आग

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कॉम्प्लेक्स के बाहर लगी बांस की मचान में आग तेज़ी से फैल गई, जिसने स्थिति को और भयावह बना दिया. बांस के ढांचे में आग आसानी से फैल जाती है, जिसके कारण लपटें तेजी से ऊंची इमारतों तक पहुंच गईं.

ताइपो हॉन्गकॉन्ग के उत्तरी हिस्से में स्थित है, जो चीन के शेनझेन बॉर्डर के पास है. आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने ताइ पो हाईवे को पूरी तरह बंद कर दिया है, और बसों के मार्ग डायवर्ट किए जा रहे हैं. फिलहाल आग पर काबू पाने और लोगों की जान बचाने का ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ें: जापान में रिहायशी इलाके में लगी आग से मचा हाहाकार, एक की मौत, 170 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक

Fire Hong Kong
Advertisment