हांगकांग में दुबई से आ रही फ्लाइट रनवे से उतरी, समुद्र में गिरा विमान, मचा हड़कंप

Hong Kong plane crash: हांगकांग के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्गो विमान रनवे से फिसला. समुद्र में जा गिरा. दो ग्राउंड स्टाफ की मौत.

Hong Kong plane crash: हांगकांग के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्गो विमान रनवे से फिसला. समुद्र में जा गिरा. दो ग्राउंड स्टाफ की मौत.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane

plane Photograph: (social media)

Hong Kong plane crash: हांगकांग में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. सोमवार को हांगकांग के अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अफरा तफरी मच गई. यहां पर एक कार्गो विमान हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है विमान तुर्की की मालवाहक एयरलाइन से संबंधित था. विमान रनवे से फिसलकर समुद्र में गिर गया. ये एमिरेट्स का विमान EK9788, बोइंग 747-481  स्थानीय समय अनुसार करीब 03:50 बजे (19:50 GMT) दुबाई से यहां पर पहुंचा था. तभी ये रनवे पर खड़े एक वाहन से टकरा गया. 

Advertisment

सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के बयान के अनुसार, हवाई अड्डे के दो ग्राउंड स्टाफ समुद्र में गिर गए. दोनों को पानी से बाहर निकाल लिया गया था. पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. मगर इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. विमान में सवार चार चालक दल के सदस्य इस दौरान बच गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

रनवे को किया बंद 

जिस रनवे पर ये हादसा सामने आया उसे पूरी तरह से बंद कर दिया ​गया है. हवाई अड्डे के अन्य दो रनवे अभी भी चालू बताए गए हैं. इस मामले को लेकर जल्द एयरपोर्ट प्रशासन जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हांगकांग की सरकारी उड़ान सेवा ने प्रभावित रनवे के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ाया. वहीं अग्निशमन विभाग के जहाज भी बचाव कार्य में जुट गए. 

इस हादसे के बाद सोमवार को हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाली कम से कम 11 कार्गो फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए यह एक दुर्लभ घटना है. यहां पर सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है. 

कंपनी ओर से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया

इस मामले में विमान कंपनी की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है. यहं फ्लाइट दुबई से आ रही थी. विमान स्थानीय समयानुसार सुबह के करीब 3.50 बजे हांग कॉन्ग में उतरा था.  

ये भी पढ़ें: IMD Weather Update: दिवाली पर देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल? देखिए, वेदर रिपोर्ट

plane crash Hongkong
Advertisment