Hong Kong Building Fire: हॉन्गकॉन्ग की 8 बिल्डिंगों में आग लगने से अब तक 55 की मौत, कई लोग अब भी लापता; 3 गिरफ्तार

Hong Kong Building Fire: हॉन्गकॉन्ग की आठ बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें अब तक 55 से अधिक लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की अब तक हादसे में गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर....

Hong Kong Building Fire: हॉन्गकॉन्ग की आठ बिल्डिंग में आग लग गई, जिसमें अब तक 55 से अधिक लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों की अब तक हादसे में गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Hong Kong Building Fire many Died and Many arrested Updates in hindi

Hong Kong Building Fire

हॉन्गकॉन्ग की बिल्डिंगों में लगी आग से अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 300 लोग अब भी लापता हैं. बता दें, एक दिन पहले यानी बुधवार को ताई पे नाम के इलाके के एक बड़े रिहायशी कॉम्पलेक्स में आग लग गई थी. इस कॉम्प्लेक्स में कुल आठ इमारतें हैं. इसमें हर इमारत 35 मंजिलों की थी. इसमें करीब दो हजार अपार्टमेंट थे. बता दें, दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा हुआ है लेकिन अब तक सिर्फ एक ही बिल्डिंग की आग बुझ पाई है.

Advertisment

बांस के वजह से फैली आग 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वांग फुक कोर्ट के ये टॉवर बांस की मचान से ढंके हुए थे. आग की शुरुआत इमारतों के बाहर लगी मचानों से हुई. इस पर मरम्मत का काम चल रहा था. तेज हवाओं और जलते हुए मलबों की वजह से लपटें एक से दूसरी और दूसरी से तीसरी इमारत तक फैलती चली गई.  

कॉम्प्लेक्स में 2000 से अधिक फ्लैट्स

इस कॉम्प्लेक्स में आठ हाई राइज बिल्डिंग हैं. हर टॉवर में करीब 31 मंजिले हैं. पूरे कॉम्प्लेक्स में 2000 से अधिक फ्लैट्स हैं. आठों बिल्डिंग्स में इसमें लगभग 4000 लोग रहते हैं, जिसमें से 36 प्रतिशत बुजुर्ग रहते हैं.

कब हुई ये घटना

कहा जा रहा है कि 26 नवंबर को दोपहर 2.51 बजे आग लगी थी और रात तक फैलती चली गई थी. शुरुआत में 13 मौतों और 30 लोगों के घायल होने की खबर आई थी. आग बढ़ते ही फायर ब्रिगेड की टीमें बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची.

Hong Kong
Advertisment