/newsnation/media/media_files/2025/11/27/hong-kong-building-fire-many-died-and-many-arrested-updates-in-hindi-2025-11-27-08-52-03.jpg)
Hong Kong Building Fire
हॉन्गकॉन्ग की बिल्डिंगों में लगी आग से अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 300 लोग अब भी लापता हैं. बता दें, एक दिन पहले यानी बुधवार को ताई पे नाम के इलाके के एक बड़े रिहायशी कॉम्पलेक्स में आग लग गई थी. इस कॉम्प्लेक्स में कुल आठ इमारतें हैं. इसमें हर इमारत 35 मंजिलों की थी. इसमें करीब दो हजार अपार्टमेंट थे. बता दें, दमकल विभाग आग बुझाने में जुटा हुआ है लेकिन अब तक सिर्फ एक ही बिल्डिंग की आग बुझ पाई है.
#WATCH | China | Firefighting operations are underway and bodies are still being recovered after a huge fire that broke out at a residential apartment complex in Hong Kong yesterday, claiming the lives of 44 people, with 300 people still missing.
— ANI (@ANI) November 27, 2025
According to the Police, the… https://t.co/58KmXpq6uEpic.twitter.com/IqXAwDCLk5
बांस के वजह से फैली आग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वांग फुक कोर्ट के ये टॉवर बांस की मचान से ढंके हुए थे. आग की शुरुआत इमारतों के बाहर लगी मचानों से हुई. इस पर मरम्मत का काम चल रहा था. तेज हवाओं और जलते हुए मलबों की वजह से लपटें एक से दूसरी और दूसरी से तीसरी इमारत तक फैलती चली गई.
#WATCH | China | A huge fire that broke out at a residential apartment complex in Hong Kong yesterday, which has claimed the lives of 44 people with 300 people still missing, continues to burn. According to the Police, the fire may have been spread by unsafe scaffolding and foam… pic.twitter.com/SeCC6O9QVM
— ANI (@ANI) November 27, 2025
कॉम्प्लेक्स में 2000 से अधिक फ्लैट्स
इस कॉम्प्लेक्स में आठ हाई राइज बिल्डिंग हैं. हर टॉवर में करीब 31 मंजिले हैं. पूरे कॉम्प्लेक्स में 2000 से अधिक फ्लैट्स हैं. आठों बिल्डिंग्स में इसमें लगभग 4000 लोग रहते हैं, जिसमें से 36 प्रतिशत बुजुर्ग रहते हैं.
कब हुई ये घटना
कहा जा रहा है कि 26 नवंबर को दोपहर 2.51 बजे आग लगी थी और रात तक फैलती चली गई थी. शुरुआत में 13 मौतों और 30 लोगों के घायल होने की खबर आई थी. आग बढ़ते ही फायर ब्रिगेड की टीमें बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us