Hindu murder in Bangladesh: एक और हिंदू की जिहादियों ने ली जान

Bangladesh Voilence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. फिरोजपुर जिले में कट्टरपंथियों ने एक हिंदू की दुकान में घुसकर लूटपाट की और उसकी हत्या कर डाली.

author-image
Mohit Saxena
New Update

Bangladesh Voilence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. फिरोजपुर जिले में कट्टरपंथियों ने एक हिंदू की दुकान में घुसकर लूटपाट की और उसकी हत्या कर डाली.

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही. फिरोजपुर जिले में कट्टरपंथियों ने एक हिंदू की दुकान में घुसकर लूटपाट की और उसकी हत्या कर डाली. तो उधर कॉक्स बाजार में भी हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर अटैक किया जा रहा है. इस्लामी कट्टरपंथी चुन-चकर हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. लेकिन यूनुस सरकार मूगदर्शक बनी बैठी हुई है. इस्लामी कट्टरपंथी की आग में बांग्लादेश झुलस रहा है.

Advertisment

अल्पसंख्यक हिंदुओं को टारगेट कर रही

बहुसंख्यक नफरती जमातें अल्पसंख्यक हिंदुओं को टारगेट कर रही हैं. बांग्लादेश की धरती हिंदुओं के लिए असुरक्षित और खतरनाक बन चुकी है. पहले हिंदू युवक दीपू दास, फिर अमृत मंडल और अब स्वप्न कुमार को बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने मौत की नींद सुला दिया. इन तीनों की हत्या बांग्लादेश के इस्लामिक कट्टरपंथियों ने सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उनका धर्म हिंदू था.

हत्या के विरोध में किया जा रहा था

यह तस्वीरें बांग्लादेश के फिरोजपुर की हैं. जहां पर हिंदू समुदाय ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया. यह
प्रदर्शन स्वप्न कुमार नाम के हिंदू युवक की हत्या के विरोध में किया जा रहा था. स्वप्न कुमार एक हिंदू दुकानदार थे. दिसंबर की देर रात कुछ इस्लामी कट्टरपंथी उनकी दुकान में जबरन घुस आए. उन्होंने स्वप्न कुमार पर हमला बोल दिया. ईंट पत्थर मारकर स्वप्न कुमार को बुरी तरीके से जख्मी कर दिया.

Bangladesh
Advertisment