Advertisment

फिर शुरू हुई बड़ी जंग, कई ठिकानों पर रॉकेट से किया अटैक

इजराइल के खिलाफ हिजबुल्लाह ने किया बड़ा हमला, उत्तरी इजरायल की कई बस्तियों पर रॉकेट दागे हैं

author-image
Mohit Saxena
New Update
terror attack

terror attack

Advertisment

हिजबुल्लाह ने एक ​बार फिर इजरायल की गई जगहों को निशाना बनाया है. हिजबुल्लाह ने एक बयान में बताया  कि उसने दक्षिणी लेबनान में हुए इजरायल के हमलों पर जवाब दिया है. उसने उत्तरी इजरायल की कई बस्तियों  पर रॉकेट दागे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेबनान के सशस्त्र समूल ने शनिवार को तीन अलग-अलग बयान दिए. उसने बयानों में बताया कि उसने माउंट नेरिया स्थित इजरायल के सैन्य ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया. इसके साथ मनोट बस्ती में इजरायली सैनिकों पर रॉकेट से अटैक किया गया. वहीं लेबनान के बेका क्षेत्र में एक इजरायली ड्रोन को गिरा दिया गया. 

अटैक आर्टिलरी शेल और रॉकेटों से किए गए

उसने बयान में कहा, मिशर बेस में मुख्य खुफिया मुख्यालय के साथ मिसगाव अम, अल-आलम, समाका और हदाब यारून पर हमला किया गया. यह अटैक आर्टिलरी शेल और रॉकेटों से किए गए. लेबनान के सैन्य सूत्रों के अनुसार, लेबनानी सेना ने शनिवार को दक्षिणी लेबनान से उत्तरी इजरायल में सतह से सतह पर मार करने वाली  40 मिसाइलों पर निगरानी रखी गई. इनमें में कुछ मिसाइलों को इजरायल में रोका गया था. मगर कुछ मिसाइलें दक्षिण-पूर्वी लेबनान के हवाई इलाके में फट गईं.

ये भी पढे़ं:  Navdeep Singh Gold: पैरालंपिक में नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में कैसे बदल गया? वजह जान हो जाएंगे हैरान

नागरिक रक्षा के तीन कर्मियों की मृत्यु

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी लेबनान पर हुए इजरायल के ड्रोन हमले में लेबनानी नागरिक रक्षा के तीन कर्मियों की मृत्यु हो गई. इसमें दो अन्य घायज हो गए. दक्षिणी लेबनान के चार सीमावर्ती शहरों और गांवों पर शनिवार को बड़ी संख्या में निशाना बनाया. इन क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है. 

कई आम नागरिकों की मौत हो गई

आपको को बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर बड़े पैमाने पर अटैक किया था. इसके जवाब में इजरायल ने हमास के साथ बड़ी जंग लड़ी. इसमें कई आम नागरिकों की मौत हो गई. इजरायल की सैन्य कार्रवाई के बाद हिजबुल्लाह ने हमास के समर्थन में बड़े जवाबी हमले किए. 8 अक्टूबर 2023 के बाद से लेबनान-इजरायल सीमा पर टेंशन बनी हुई है. 

Advertisment
Advertisment
Advertisment